Bigg Boss 16 Top 5 Contestant / Bigg Boss 16 Winner / बिग बॉस 16 अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ चुका हैं। बिग बॉस 16 का इस हफ्ते फिनाले होने वाला हैं। जैसा कि कल बिग बॉस 16 के प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo) में दिखाया गया है कि इस बार घर में टॉप 5 कंटेस्टेन्ट का चुनाव घर में आए हुए ऑडियंशन के द्वारा किया जाएगा। तो वहीं अब ऑडिय़ंशन ने टॉप 5 कंटेस्टेन्ट का चुनाव कर लिया हैं।
Bigg Boss 16 Top 5 Contestant -
बिग बॉस 16 में इस बार घर में आए हुए ऑडियंश ने लाइव वोटिंग के जरिए टॉप 5 कंटेस्टेन्ट का चुनाव कर लिया हैं। जनता ने टॉप 5 कंटेस्टेन्ट कि लिस्ट में इन कंटेस्टेन्ट को चुना हैं।
- Shiv Thakare
- Priyanka Chahar Chodhary
- MC Stan
- Archana Gautam
- Shalin Bhanot
तो वहीं घर से इस बार बेघर हुई हैं, Nimrit Kaur Ahluwalia , बिग बॉस 16 के फिनाले के इतना करीब आने के बाद निमृत कौर का सफर खत्म हो गया हैं। ये निमृत के लिए काफी दुखदायी होगा। तो वहीं बिग बॉस पर लगातार निमृत को सपोर्ट करने का आरोप दर्शको व घर में मौजूद कुछ कंटेस्टन्ट द्वारा लगाया जा रहा था।