Bigg Boss 16 Update / Bigg Boss 16 Latest Update / Bigg Boss 16 Today Promo / बिग बॉस 16 के प्रोमों में दिखाया गया था कि कैसे अर्चना गौतम (Archana Gautam) व विकास मनकतला (Vikash Manaktala) के बीच कंट्रोवर्सी हुई हैं। प्रोमों में दिखाया गया कि अर्चना व विकास के बीच की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनो फीजिकल हो गए हैं। जिसके बाद से खबरो कि माने तो बिग बॉस ने उन्हें निकाल दिया हैं।
Bigg Boss 16 Update-
कल बिग बॉस 16 प्रोमो में दिखाया गया कि विकास व अर्चना के बीच किचन में चाय बनाने को लेकर बहस हुई हैं। अर्चना विकास को चाय बनाने के लिए दूसरी साइड में बोल रही हैं। जिसके बाद दोनो के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि अर्चना ने पानी को गैस पर से उतार कर फेक दिया हैं। जिसके बाद से विकास भी बौखला गए। दोनो के बीच की लड़ाई फिजिकल होने के कारण बिग बॉस ने इस एक्सिडेंट के खिलाफ एक्शन लिया हैं। और
क्या सच में अर्चना व विकास बिग बॉस से हुए बेघर-
खबरो कि माने तो इस एक्सिडेंट के बाद बिग बॉस ने अर्चना व विकास को घर से बाहर करके एक होटल रूम में भेज दिया हैं। जहाँ पर दोनो को वीकेंट के वार तक रखा जाएगा। लेकिन यदि हम लाइव की बात करे तो अभी तक लाइव में अर्चना गौतम घर में नजर आ रही हैं। ये तो आज के एपिसोड में ही पता चलेगा कि क्या हैं पूरा मामला क्योकि कभी-कभी बिग बॉस प्रोमो किसी मैटर को इतना बढ़कर दिखाते हैं कि दिखता कुछ और हैं और होता कुछ और हैं।।