Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar / Bigg Boss 16 Update / Bigg Boss 16 Eviction Today / पिछले दो हफ्ते से बिग बॉस 16 ((Bigg Boss 16) में लगातार एलिमिनेशन टॉस्क कैंसिल कर दिया जा रहा हैं। लेकिन इस हफ्ते खबरो कि माने तो बिग बॉस ने एलिमिनेशन का गेम ही पलट दिया हैं। बजर टॉस्क के जरिए घरवालो को एविक्ट करने का फैसला लिया गया हैं। और घर में अब्दू रोजिक की वापसी
Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar-
इस हफ्ते बिग बॉस 16 के घर में जहाँ सलमान खान शालिन भनोट (Shalin Bhanot) वव एमसी स्टैन (MC Stan) को जमकर फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं पिछले दो हफ्तो से एलिमिनेशन ना होने की वजह से सलमान खान (Salman Khan) ने इस हफ्ते एलिमिनेशन को लेकर कहा कि इस हफ्ते बजट टॉस्क के जरिए एलिमिनेशन होगा।
क्या अंकित गुप्ता होंगे घर से एविक्ट-
बिग बॉस द्वारा लगातार अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) द्वारा टॉस्क व अन्य चीजो में ज्यादा एक्टिव ना रहने की वजह से उनको बात-बात पर ताने देने से पीछे नहीं हटते हैं। तो वहीं इस चीज को लेकर बिग बॉस पर सवाल भी उठा हैं कि बिग बॉस अंकित व प्रियंका (Priyanka Chahar Choudhary) को लगातार टारगेट कर रहे हैं। इस हफ्ते प्रियंका को बिग बॉस ने 25 लाख कमाने व अंकित को घर से बाहर करने का मौका दिया बजर टॉस्क के जरिए। जिसमें प्रियंका ने पैसो की जगह अंकित को चुना।
इस पर भी सलमान खान बात करते हुए घर में नजर आए हैं। पिछली बार कि तरह इस बार भी बिग बॉस के घर किसी प्रकार का एलिमिनेशन नहीं हुआ हैं।
अब्दू रोजिक की हुई घर में वापसी-
अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) की घर में वापसी हुई हैं। इसी के साथ अब्दू रोजिक के जाने की बात भी तय हो गई हैं। अब्दू रोजिक के बारे में कहा जा रहा हैं कि वो जनवरी में एक बार फिर से घर से जा सकते हैं। क्योकि उनके पास बहुत से प्रोजेक्ट हैं।