Bigg Boss 16 Wild Card Entry / Bigg Boss 16 News / Bigg Boss 16 Latest Update / बिग बॉस के घर में होगी श्रीजीता के साथ एक नए कंटेस्टेन्ट की एंट्री तथा इनके अलावा बिग बॉस में घर के पुराने व हर सीजन में घर के अंदर जाने वाले कंटेस्टेंट विकास गुप्ता वापसी कर सकते हैं।
Bigg Boss 16 Wild Card Entry-
बिग बॉस 16 के प्रोमो में दिखाया गया हैं कि इस हफ्ते घर में बिग बॉस 16 में सबसे पहले नॉमीनेट हुई कंटेस्टेन्ट श्रीजीता एक बार फिर से घर में वापस आ चुकी हैं। श्रीजीता टीना दत्ता की कैट फाइट काफी पहले से ही प्रसिद्ध हैं। और घर में श्रीजीता के आने से टीना के गेम पर कितना प्रभाव पड़ेगा ये देखने लायक होगा।
इसके अलावा विकास मनकतला की होगी बिग बॉस 16 के घर में वापसी विकास मनकतला ने अपने बारे में बिग बॉस द्वारा जारी एक एड में बोला हैं कि उनके अंदर काफी एटिड्यूड हैं। इन्होने कहा कि वो घर के किसी सदस्य को अपना कम्पटीटर नहीं मानते हैं। वो घर में खुद को ही अपना कंप्टीटर मानते हैं। इनको देखकर तो लग रहा हैं। कि ये बिग बॉस के घर में कुछ नया मोड ला सकते हैं खेल में क्योकि इस समय बिग बॉस के घर में कंटेस्टेन्ट उतने एक्टिव नजर नहीं आ रहे हैं।
विकास गुप्ता आएगें Bigg Boss 16 में-
इसके अलावा बिग बॉस 16 के घर में एक्स कंटेस्टेन्ट विकास गुप्ता (Vikash Gupta) के बारे में कहा जा रहा हैं कि वो घर में एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं। विकास गुप्ता घर में इससे पहले भी कई बार आ चुके हैं। तथा उनके बार-बार घर में आने की वजह से उनको घर का पर्मानेंट मेहमान भी कहा जाने लगा था।
विकास गुप्ता घर में बतौर कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं आएंगे। बता दे कि विकास गुप्ता घर में एक स्पेशल टॉस्क कराने के लिए आ रहे हैं। और वो कुछ दिनो में ही घर से विदा हो जाएगें।