Bigg Boss 16 Wild Card / Bigg Boss 16 News / बिग बॉस 16 के घर में इस हफ्ते दो नए वाइल्ड कार्ड आए हुए हैं। जिसमें से श्रीजीता (Shreejita Da) जोकि बिग ॉबस की एक्स कंटेस्टेन्ट थी। तो वहीं नए कंटेस्टेन्ट विकास मनकतला (Vikash Manaktala) की एट्री हुई हैं। इसके साथ ही बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड की जर्नी शुरू हो गई हैं।
Bigg Boss 16 Wild Card-
खबरो कि माने तो इस बार बिग बॉस 16 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में श्रीदीता व विकास के अलावा अब खबरो कि माने तो बिग बॉस मराठी 2 की कंटेस्टेन्ट वीणा जगपात (Veena Jagpat) जोकि शिव ठाकरे की गर्लफ्रेंड थी। उनकी एंट्री बिग बॉस 16 में हो सकती हैं। कुछ दिन पहले ही शिव ने अपने व वीणा की लव स्टोरी साजिद खान के सामने बताई थी। कि कैसे उन्होने पूरे बिग बॉस हाउस को सजा दिया था। उनको प्रपोज करने के लिए
कुछ दिन पहले ही दोनो का ब्रेकअप भी हो चुका हैं। कहा जा रहा हैं कि यदि वीणा जगपात बिग बॉस में आयी तो शिव के गेम में बदलाव देखने को मिल सकता हैं। लेकिन अभी वीणा जगपात की तरफ से किसी प्रकार की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया हैं।
गौतम विज की एंट्री-
सौन्दर्या व गौतम की लव स्टोरी बीच में ही अधूरी रह गई हैं। लेकिन घर में लगातार गौतम का नाम लिया जा रहा हैं। बिग बॉस में कंट्रोवर्सी में और ज्यादा नमक-मिर्च डालने के लिए बिग बॉस के घर में गौतम विज की एंट्री कराई जा सकती हैं।