Bigg Boss OTT Finale; बिग बॉस के घर में इस समय फिनाले को लेकर टॉस्क चल रहा हैं, कल दिव्या अग्रवाल सेमीफाइनल में पहुचं गयी थी। आज उनके और नेहा भसीन के बीच टिकट टू फिनाले को लेकर टॉस्क चल रहा था।
Bigg Boss OTT FInale-
Bigg Boss OTT अब अपने आखिरी मोड़ पर आ चुका हैं, क्योकि जल्द ही बिग बॉस15 शुरू होने वाला हैं, कलर्स पर जैसे कि हर साल सलमान खान होस्ट करते हैं। इस बार पहली बार बिग बॉस ओटीटी पर आया और कंटेस्टेन्ट ने लोगो को इंटरटेरिमेंट भी किया।
इस समय बिग बॉस के घर में कल दिव्या अग्रवाल सेमीफाइनल में पहुचँ गयी। जिसके बाद दिव्या अग्रवाल व नेहा भसीन के बीच टिकट टू फिनाले को लेकर कम्पटीशन हो रहा था। जिसमें दिव्या अग्रवाल ने ये टॉस्क जीत लिया और वो फिनाले में पहुँच गयी हैं।
Bigg Boss OTT से जुड़ें update पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।