Bigg Boss OTT Update; बिग बॉस ओटीटी में हर रोज नये-नये टॉस्क होते आ रहे हैं और कंटेस्टेन्ट के साथ-साथ ऑडियंस को भी नयी-नयी चीजे देखने को मिल रही हैं। Bigg Boss के घर में कुछ दिन पहले ही ऑडियशं द्वारा लाइव वोटिंग करायी गयी थी।
Bigg Boss OTT Update-
BIgg Boss द्वारा इस बार टी.वी. से पहले ही ओटीटी पर आया जिसमें कनेक्शन के साथ हर कंटेस्टेन्ट को परफार्मेंस देना था। और कल बिग बॉस ने भी सारे कनेक्शन को अलग कर दिया और अब सभी कंटेस्टेन्ट को सोलो ही अपना-अपना गेम खेलना हैं।
इसी तरह इस बार बिग बॉस ने घर में लाइव वोटिंग करायी जिसमें दिव्या अग्रवाल को सबसे ज्यादा वोट मिले और इसी के साथ वो सेमी फाइनल में भी पहुचँ गयी।
आज ही दिव्या निशांत से बात कर रही थी कि प्रतीक उनसे बात नहीं करते हैं, और वो अगर इस बार बिग बॉस के फाइनल में उनके साथ प्रतीक खड़े हुए और वो जीत गये तो उन्हे खुशी होगी क्योकि Ace Of Space वो जीती थी। Bigg Boss OTT Update
Bigg Boss OTT से जुड़ें update पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।