Bigg Boss15 Latest News; बिग बॉस का सीजन 15 इस बार 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला हैं और इस बार भी हर बार की तरह ही कुछ अलग देखने को मिलेगा। इस बार घरवालो को करना होगा जंगल पार
Bigg Boss15-
Bigg Boss15 का इस बार जैसे-जैसे प्रोमो सामने आ रहा हैं। उसको देखकर यही लग रहा हैं कि इस बार का सीजन काफी इंट्रस्टिंग होने वाला हैं। क्योकि इस बार बिग बॉस के शो में बॉलीवुड की खुबसूरत एक्ट्रेस रेखा भी आने वाली हैं। इस बार प्रोमो में दिख रहा हैं कि दर्शको को करना होगा बिग बॉस के घर में एंट्री लेने से पहले करना होगा जंगल पार किसी को अभी पता नहीं हैं कि इस जगल को कैसे पार किया जायेगा।
देखकर तो यही कहा जा सकता हैं कि जंगल से बिग बॉस के घर के अन्दर जाने तक का रास्ता आसान नहीं होगा। बहुत सारे टॉस्क का करना होगा सामना।
देवलीना व आरती की टीम कर रही टॉस्क-
अभी बिग बॉस15 के तीन वीडियो सामने आये हैं। जिसमें देखा जा रहा हैं, कि देवलीना व आरती सिंह बिग बॉस13 की कंटेस्टेन्ट जंगल में टॉस्क पर्फार्म कर रही हैं। और दोनो लोगो की अलग-अलग टीम बनी हैं। वो जंगल में चाय बनाती हुई नजर आ रही हैं। तथा इसके साथ ही साथ बिग बॉस के पोस्टर के साथ फोटो क्लीक करवा रही हैं।
इस बार बिग बॉस के घर में बिग बॉस 13 के रनर अप रहे आसीम रियाज के भाई उमर रियाज भी बतौर कंटेस्टेन्ट पार्टीशिपेट कर रहे हैं।
Bigg Boss Latest News; देश-दुनिया से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।