Bollywood Highest Paid Actor; बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर में नंबर वन पर आये खिलाड़ी कुमार खबरो कि माने तो अक्षय कुमार ने 2022 तक आने वाली अपनी फिल्मो में फीस में इजाफा कर दिया हैं। जिसकी वजह से वे बॉलीवुड के हाइयेस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गये हैं।
अक्षय कुमार की फीस-
इसका मुख्य वजह अक्षय कुमार की एक्टिंग हैं चाहे फिर वो उनकी कॉमेडी फिल्में हो या रोमांटिक या एक्शन मूवी सभी फिल्मों में उनकी एक्टिंग दर्शको का दिल जीत लेती हैं। उनकी लोकप्रियता की वजह से बहुत से डॉयरेक्टर्स अक्षय कुमार के साथ फिल्में करने के लिए तैयार रहते हैं।
खबरो की माने तो अक्षय कुमार ने अपनी फीस बढ़ा दी हैं और 2022 में वो 135 करोड़ रूपये एक फिल्म के लेगे। जिसकी वजह से उनका नाम Bollywood Highest Paid Actor की लिस्ट में नंबर वन पर आ गया हैं।
अक्षय कुमार की Upcoming Movies-
इस साल कोरोना की वजह से अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी। और इस फिल्म में भी दर्शको ने अक्षय कुमार की एक्टिंग को काफी पसन्द किया था। और इस फिल्म के गानो को भी दर्शको ने काफी पसन्द किया था।
Bollywood Highest Paid Actor; ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।