Brahmastra Box Office Collection/ Brahmastra 3rd Day Box Office Collection/ Brahmastra Total Collection/ Brahmastra Worldwide Collection/ रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) व आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मस्त्र (Brahmastra Part One; Shiva) इस समय बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ कमाई कर रही हैं। जिसकी वजह से फिल्म दूसरे दिन ही 100 करोड़ का आकड़ा पार कर गयी।
Brahmastra Box Office Collection-
रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan),नागार्जुन जैसे बड़े-बड़े सितारो द्वारा बनाई गयी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉलीवुड के डूबते हुए करियर को बचा लिया हैं। कोरोना के बाद पहली बॉलीवुड की ऐसी मूवी बन गयी हैं। जिसकी दीवानगी इस कदर लोगो के सर चढ़ कर बोल रही हैं कि दूसरे दिन (Brahmastra Second Day Box Office Collection ) ही फिल्म 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया हैं।
Film Brahmastra Box Office Collection Day 3-
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra Third Day Box Office Collection) जिस तरह से लगातार कमाई के रिकार्ड तोड़ रही हैं तीसरे दिन संडे (Brahmastra Sunday Collection) होने की वजह से इसका आकड़ा 200 करोड़ तक पहुँच जाएगा। फिल्म पर बाकी फिल्मो की तरह बॉयकॉट का नहीं दिखा असर
ब्रह्मास्त्र ने दूसरे दिन 41.25 से 43.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने कुल (Brahmastra Total Collection) मिलाकर सभी भाषाओं में 79 करोड़ कमाए हैं। फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ कमाए तो दूसरे दिन इसकी कमाई घटकर 3 करोड़ हो गयी। लेकिन तमिल वर्जन में 50 लाख का उछाल भी दर्ज किया गया हैं।