Brahmastra Collection Day 4/ Brahmastra Total Collection/ Brahmastra Worldwide Collection/ रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) व आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र सच में बॉलीवुड (Bollywood) के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हो रही हैं। लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के लिए ये ब्रह्मास्त्र बनकर ऊभरी हैं। और दो दिनो में ही 100 करोड़ के पार पहुँच गयी हैं।
Brahmastra Box Office Collection Day 4-
ब्रह्मास्त्र फिल्म इस समय बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजा रही हैं। और हर रोज ताबड़-तोड़ कमाई कर रही हैं। फिल्म ने मात्र तीन दिनो में ही 150 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया हैं। जिस तरह से फिल्म कमा रही हैं। उसे देखते हुए यही कहा जा सकता हैं, कि फिल्म आज यानि चौथे (Brahmastra Box Office Collection Day 4) दिन 200 करोड़ का आकड़ा पार कर जाएगी।
Film Brahmastra Total Collection-
शुक्रवार और शनिवार की तुलना में रविवार को फिल्म ने अपने कारोबार में बढ़ोतरी करते हुए काफी अच्छी कमाई की है। पहले दिन 36 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, दूसरे दिन अपनी कमाई में अच्छी खासी बढ़ोतरी करते हुए शनिवार को फिल्म ने लगभग 41.50 करोड़ रूपए कमाई तो रविवार को फिल्म ने 45.56 करोड़ रूपये की कमाई की हैं।
ब्रह्मास्त्र को कुल भारत में 5019 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। तो वहीं विदेशों में ये फिल्म 3894 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई हैं।