Brahmastra Box Office Collection Day 6/ Brahmastra Worldwide Collection/ Brahmastra Total Collection/ ब्रह्मास्त्र ना केवल भारत में ही अपितु विदेशो में भी रिकार्ड तोड़ कमाई कर रही हैं। ब्रह्मास्त्र की रिकार्ड तोड़ कमाई देख मेकर्स ने Brahmastra Part 2 की रिलीज तारीखो का ऐलान कर दिया हैं।
Brahmastra Box Office Collection Day 6-
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने मंगलवार (Brahmastra Box Office Collection Day 5) ने 13 करोड़ तक की कमाई की हैं। ब्रह्मास्त्र की कमाई की बात करे तो ब्रह्मास्त्र ने रिलीज होने के 5वें दिन ही केवल भारत में ही 150 करोड़ का आकड़ा क्रास कर लिया हैं। तो वहीं 6वें दिन यानि बुधवार तक ये आकड़ा 175 करोड़ का आकड़ा क्रास कर लेगी।
Brahmastra Worldwide Collection-
जहाँ फिल्म ने भारत में 150 करोड़ का आकड़ा क्रास किया हैं। वहीं ब्रह्मास्त्र का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 250 करोड़ रूपये तक पहुँच गया हैं।
Film Brahmastra Part 2 Release Date-
फिल्म ब्रह्मास्त्र के मेकर्स Brahmastra Part One : Shiva की सक्सेज से इतने खुश हैं कि उन्होने ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 रिलीज डेट जारी कर दी हैं। ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 साल 2025 में दिसम्बर में रिलीज होगी।
Film Brahmastra Part 2 Star Cast-
ब्रह्मस्त्र पार्ट 2 में कौन-कौन लीड रोल में दिखायी देगा, अभी तक तो मेकर्स ने ये नहीं बताया हैं, लेकिन ऐसा बताया जा रहा हैं कि पार्ट 2 में दीपिका पादुकोण व रणबीर सिंह मुख्य रोल में दिख सकते हैं। देव व अमृता के रोल में