Brahmastra First Day Collection/ Brahmastra Worldwide Collection/ Brahmastra Total Collectiion/ रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) व आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म कल यानि 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। Brahmastra Advance Booking Report के हिसाब से पहले दिन फिल्म कई रिकार्ड तोड़ सकती हैं।
Brahmastra Box Office Collection-
ब्रह्मास्त्र फिल्म की एडवांस बुकिंग के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा हैं, कि ये फिल्म कोरोना महामारी के बाद बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी जो पहले दिन रिकार्ड तोड़ कमाई करेगी। क्योकि इस फिल्म के टिकट भी अभी तक की सभी फिल्मों से ज्यादा बिके हैं। बॉलीवुड की फिल्मों की बात करें तो साल 2022 की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग ग्रॉस कलेक्शन का रिकॉर्ड भूलभुलैया के पास था इस फिल्म ने एक दिन में 14 करोड़ की कमाई की थी।
Film Brahmastra First Day Box Office Collection-
रिपोर्ट की माने तो ब्रह्मास्त्र का ओपनिंग डे कलेक्शन करीब 25 से 30 करोड़ तक होने वाला हैं। KGF चैप्टर 2 साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्म है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 54 करोड़ रुपए कमाए थे। तो वहीं जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर RRR ने अपने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसा कहा जा रहा कि ये RRR का फर्स्ट-डे कलेक्शन का रिकार्ड तोड़ देगी।
JagRuk Hindustan
JEE Main Result 2023 / JEE Mains 2023 Session 1 Result / जिन उम्मीदवारो ने जेईई मेन्स 2023 की परीक्षा दी हैं। उनका इंतजार अब खत्म हो चुका हैं क्योकि जेईई मेन्स 2023 रिजल्ट जारी हो गया हैं। उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट से जुड़े सारे अपडेट चेक कर सकते हैं। JEE Main Result 2023- NTA द्वारा आज JEE Main Session 1 2023 का रिजल्ट आज जारी
JagRuk Hindustan
OTT Release This Week: Thunivu से लेकर Farzi तक इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में व वेब सीरीज
OTT Release This Week / इस हफ्ते ओटीटी (OTT) पर कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज होने वाली हैं। क्योकि अजित (Ajit) की Thunivu के साथ-साथ शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वेब-सीरीज Farzi रिलीज होने वाली हैं। इसके अलावा कई सारी फिल्में एक साथ ऑटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। OTT Release This Week- Salaam Venky on OTT- पिछले साल 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई । काजोल की फिल्म