Brahmastra Review/ Brahmastra Part One: Shiva / Brahmastra Star Cast/ Brahmastra Star Rating/ ब्रह्मास्त्र फिल्म आज सिनेमाघरो में रिलीज हो गयी हैं। फिल्म को देखने के बाद फैंस ने दी फिल्म को लेकर अपनी-अपनी राय, जानिए कैसी लगी लोगो को इस फिल्म की स्टोरी
About Brahmastra Part One: Shiva-
ब्रह्मास्त्र को बनाने में कुल 5 साल लगे हैं। इस फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा हैं इस फिल्म को बनाने में कुल बजट 410 करोड़ (Brahmastra Budget) रूपये लगे हैं।
ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra twitter review) फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे बडे़-बड़े सितारे हैं। इस फिल्म के कैमियो में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया हैं। फिल्म को प्रोड्यूश करन जौहर ने किया हैं। तो वहीं ब्रह्मास्त्र' अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित है और यह चार अन्य भाषाओं - तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं।
Film Brahmastra Twitter Review-

Copywrite Twitter

Copywrite Twitter
इस फिल्म को देखने के बाद ज्यादातर व्यूअर का कहना हैं, कि इस फिल्म से जीतनी उम्मीदे थी, वो उसपर कायम नहीं उतर पाई हैं।

Copywrite Twitter
फिल्म से मेकर्स को जितनी उम्मीदे थी। फिल्म देखने वालो का रिव्यू देखने के बाद यही कहा जा सकता हैं। कि पहले दिन भले ही फिल्म 15-22 करोड़ की कमाई कर सके, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे फिल्म की कमाई का ग्राफ गिरता हुआ नजर आ रहा हैं। लोगो का कहना हैं, कि फिल्म का पहला हाफ ठीकठाक, दूसरा हाफ लंबा और बोरिंग, VFX भी अच्छा नहीं था, स्क्रीनप्ले कंफ्यूजिंग था।