Brahmastra / Brahmastra Review/ Junior NTR/ बॉलीवुड की मोस्ट वांटेड फिल्म ब्रह्मस्त्र का ग्रांड प्रीमियर 2 सितंबर को हैदराबाद में होने वाला हैं, इस प्रीमीयर में नजर आयेगे साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर, सोशल मीडिया पर #NTRforBrahmastra हो रहा हैं ट्रेंड
NTR for Brahmastra-
Ranbir Kapoor (रणबीर कपूर) व Alia Bhatt (आलिया भट्ट) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्ट आयान मुखर्जी ने आज ट्वीट करके बताया कि RRR फेम एक्टर Junior NTR ब्रह्मस्त्र के ग्रांड प्रीमियर में एज एक चीफ गेस्ट हिस्सा लेने वाले हैं।
Film Brahmastra Release Date-
फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरो में रिलीज हो जाएगी। फिल्म का प्रमोशन जोरो-शोरो के साथ हो रहा हैं। इस फिल्म में ना केवल बॉलीवुड के ही दिग्गज अपितु साउथ के भी कई सुपर स्टार नजर आयेगे।