अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर आज ऑउट हो चुका हैं। इस फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज व रणबीर कपूर के अलहड़ अंदाज से हुई हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा हैं। जैसे मार्बल की कोई सीरीज हो।
Brahmastra Trailer Review-
इस ट्रेलर को देखकर साफ लग रहा हैं, कि महाबली और सर्व शक्तिशाली अस्त्र को ढूंढने की कहानी को इस फिल्म में दर्शाया जाने वाला हैं। लव, रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में अस्त्रों के देवता 'ब्रह्मास्त्र' की शक्तियों का एहसास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।
Brahmastra Star Cast-
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, नागार्जुन, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अन्य
ब्रम्हास्त्र के ट्रेलर में रणबीर कपूर व आलिया भट्ट की प्रेम कहानी से लेकर,ब्रह्मस्त्र के लिए ेयुद्ध होने की कहानी तक दर्शाया गया हैं।
Brahmastra Story-
कई शस्त्रों से जो मिलकर बनता है उसे 'ब्रह्मास्त्र' कहा गया है और इस ब्रह्मास्त्र से रणबीर कपूर का कनेक्शन दिखाया गया है। शिवा का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर काे शुरुआत में अपनी शक्तियों का एहसास नहीं होता है। आलिया भट्ट से प्यार करने लगते हैं। वह आग के पास जब-जब जाता है आग उसे जलाती नहीं है। जिसकी वजह से रणबीर कपूर को बार-ूबार लगता है कि आग के साथ उनका कोई पुराना रिश्ता है।