सिद्धार्थ शुक्ला Broken But Beautiful वेब सीरीज का जबसे हिस्सा बने है तबसे उनके फैंस में इस वेब सीरीज को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली है। Broken But Beautiful Release Date से जुडी एक बढ़ी खबर सामने आयी है। वेब सीरीज के Season 3 के रीलीज़ डेट को लेकर काफी अटकले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चल रही है। लेकिन हालही में इस वेब सीरीज के प्रोडूसर ने BB3 की रीलीज़ डेट को लेकर आने वाली सभी अटकलों को बंद कर दिया है।
Feb में नहीं होगी रीलीज़ -
सोशल मीडिया के कई प्लैटफॉर्म्स पर ये खबर फ़ैल रही थी की। सिद्धार्थ शुक्ला स्टारर Broken But Beautiful फरवरी के महीने में रीलीज़ हो सकती है। लेकिन Broken But Beautiful Web Series की प्रोडूसर सरिता तनवार ने हालही में इन सभी खबरों को गलत बताया। इसके साथ ही उन्होंने इस सीरीज के फरवरी में रीलीज़ होने की बात को गलत बताया। Broken But Beautiful Season 3 वेब सीरीज में सिद्धार्थ शुक्ला अगस्त्य नाम के करैक्टर में नजर आएंगे। वही अभी BBB 3 वेब सीरीज की शूटिंग भी पूरी नहीं हुई है।
Royal Enfield हुआ ट्रेंड -
सूत्रों की मने तो सिद्धार्थ शुक्ला इस वेब सीरीज में जिस रोल को निभा रहे है। उसके पास एक Royal Enfield होगी। जब यह खबर उनके फैंस तक पहुंची तब उनके फैंस ने ट्विटर पर Royal Enfield का ट्रेंड चला दिया। जो की एक अनोखी बात है। इस समय सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज़ गिल के साथ Habit Song की शूटिंग कर रहे है। जोकि वैलेंटाइन डे के दिन रिलीस होगा। Broken But Beautiful Release Date
सिद्धार्थ शुक्ला New Project Updates से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।