Broken But Beautiful3 Teaser Review आज Sidharth Shukla की upcoming Web Series Broken But Beautiful3 का ट्रीजर आ गया हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस व BBB3 के फैंस को ट्रीजर का काफी बेशब्री से इतंजार कर रहे थे।
Broken But Beautiful3 Teaser Review-
Sidharth Shukla और Sonia Rathee की अपकमिंग Teaser आज out हो गया हैं। वैसे तो सिद्धार्थ शुक्ला की ये पहली वेब सीरीज हैं। इससे पहले वो कई सारे टीवी शो व बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी काम कर चुके हैं। उनकी एंक्टिग तो पहले से ही काफी अच्छी हैं। तो इसमें कोई संदेह ही नहीं की उनकी एक्टिंग कैसी हैं।
ट्रीजर देखने के बाद यही लग रहा हैं, कि सिद्धार्थ शुक्ला यानि Agastya Rao को प्यार पर भरोषा नहीं होता हैं। फिर वो सोनिया राठी यानि Sonia Rathi से मिलने के बाद प्यार हो जाता हैं। लेकिन बाद में फिर से उनका दिल टूट जाता हैं।
जैसे कि पहले के सीजन में भी देखा जा चुका हैं। Broken But Beautiful3 29 May को ALTBalaji पर रिलीज होगा।
अब देखना होगा कि वेब सीरीज आने के बाद लोगो द्वारा कितनी पंसद की जायेगी। वेब सीरीज आने के बाद अब सिद्धार्थ शुक्ला को और अच्छे प्रोजेक्ट मिलेगे। क्योकि ट्रीजर देखने के बाद उनकी एंक्टिंग लाजवाब हैं तथा ट्रीजर देखने के बाद एपिसोड का भी बेशब्री से इतंजार हैं लोगो को आपको कैसा लगा ट्रीजर अपनी राय कमेंट बाक्स में साझा करे।
ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।