Sunday, October 1, 2023
Delhi
mist
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
94 %
1.5kmh
3 %
Sun
36 °
Mon
37 °
Tue
38 °
Wed
38 °
Thu
37 °

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का करेंगे उद्द्घाटन, दिल्ली से चित्रकूट का सफर 6 घंटे में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश का दौरा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्द्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के जालौन से इस एक्सप्रेस वे का उद्द्घाटन करेंगे। Bundelkhand Express way

योगी सरकार के कार्यकाल का दूसरा एक्सप्रेस वे -

भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में देश में सड़को के विकास कार्य में काफी तेजी दिखाई है। मुख्यमंत्री योगी का यह दूसरा कार्यकाल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल के दौरान यह दूसरा एक्सप्रेस वे प्रदेश की जनता को समर्पित करेंगे। Bundelkhand Express way इसके अलावा प्रदेश में मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाली सड़क का भी शिलान्यास हो चूका है, जिसका काम भी जल्द ही शुरू हो जायेगा।

उतर सकेंगे लड़ाकू विमान -

यमुना एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तर्ज पर बना है ये हाईवे। हालही में बने इस दोनों एक्सप्रेस वे पर सरकार ने लड़ाकू विमानों को उतरवाया था। इसी प्रकार इस एक्सप्रेस वे पर भी 8 कम लम्बी हवाई पट्टी मौजूद है। Bundelkhand Express way

दिल्ली से चित्रकूट का सफर 6 घंटे में -

जानकारों का कहना है की इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से चित्रकूट जाने वाले यात्रिओ का सफर काम सफर में तय होगा। यह एक्सप्रेस वे लखनऊ को भी बुंदेलखंड से जोड़ता है। Bundelkhand Express way इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से दिल्ली और बुन्देलखं के बीच की 630 किमी की दूरी बिना किसी अवरोध के तय की जा सकेगी। जिसके दौरान यात्री DNA फ्लाईओवर, नॉएडा एक्सप्रेस वे, युमना एक्सप्रेस वे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के जरिये दिल्ली से चित्रकूट की यह दूरी तय करेंगे। 

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे कुल मार्ग-

  • यमुना एक्सप्रेस-वे:165 किमी
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे: 25 किमी
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे: 302 किमी
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे : 96 किमी
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे: 341 किमी
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे: 296 किमी

    कुल एक्सप्रेस-वे की लम्बाई : 1225 किमी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles