Carry Minati Bollywood Movie भारत के नंबर 1 यूटूबर कैरी मिनाती करने जा रहे है अपना फिल्म डेब्यू। अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म से करेंगे डेब्यू। चलिए हम आपको बताते है किस मूवी से कैरी करेंगे अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात।
मेडे MayDay का हिस्सा होंगे कैरी -
कैरी मिनाती उर्फ़ (अजेय नागर) अजय देवगन की प्रोडक्शन हाउस में बनने जा रही मेडे का हिस्सा हो सकते है। हालही में एक मीडिया चैनल के इंटरव्यू के दौरान कैरी ने यह जानकारी साँझा की। कैरी मिनाती से जब इस मूवी में उनके रोल के बारे में पूछा गया। तो उन्होंने कहा की उनका रोल इस मूवी में कुछ देर का है। और उन्हें जिस रोल का अभिनय करना है वो उनकी निजी जिंदगी से मिलता जुलता है।
कैरी ने कहा यह एक बड़ा मौका है -
वही कैरी मिनाती ने यह बात भी कही की अमिताभ बच्चन और अजय देवगन जैसे बड़े एक्टर्स के साथ अपने कैरियर की शुरुवात करना एक बड़ी उपलब्धि है। आपको बता दे की कैरी मिनाती इस समय भारतीय यूट्यूब का एक मशहूर चेहरा है। पिछले साल यूट्यूब VS टिकटॉक पर बनाई गयी उनकी वीडियो ने उन्हें भारत का सबसे मशहूर यूटूबर बना दिया।
जबसे यह खबर बाहर आयी तबसे कैरी के फैंस में काफी ख़ुशी देखने को मिली है।। इस फिल्म में काम करने को लेकर कैरी ने यह भी कहा की बिग बी और अजय देवगन को वह देखकर बढे हुए है। अब उनके साथ काम करना एक अच्छा अनुभव रहेगा।
Carry Minati Bollywood Movie Debut ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।