CDS General Bipin Rawat की मौत के बाद आज उनका व उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर आज दिल्ली पहुँच गया हैं तथा उनके लोगो द्वारा उनको श्रद्धांजलि दी जायेगी तथा कल अंतिम संस्कार किया जायेगा। लेकिन जब विमान हादसा हुआ वहां मौजूद लोगो ने बताया कि हादसे के बाद भी जनरल रावत जिंदा थे।
विस्तार-
CDS General Bipin Rawat और उनकी पत्नी तथा उनके साथ मौजूद 11 लोगो की विमान हादसे में मौत हो गयी हैं, ये हादसा दोपहर में ही हो गया था। लेकिन जनरल रावत जिंदा हैं या नहीं इस बारे में जानकारी शाम को दी गयी। वहाँ मौजूद लोगो ने बताया कि जब ये हादसा हुआ तो घायलो के आधा शरीर पूरा जल चुका था तथा कई लोगो को पहचाना भी मुश्किल था।
लेकिन जब वहाँ फायरब्रिगेड की टीम आयी तब वहाँ पर मलबे में जनरल रावत को निकाला गया उस समय वो जिंदा थें तथा उन्होने ही उन्हे अपना नाम बताया कि वो जनरल विपिन रावत हैं। जिसके बाद उनको अस्पताल पहुचाँया गया जहाँ थोड़ी देर बाद उनको मृत्य घोषित कर दिया गया।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।