Cirkus Box Office Collection Day 1/ Cirkus Movie First Day Collection / Cirkus Movie Total Collection / Cirkus Movie Review / Cirkus Movie Cast / रोहित शेट्टी व रणबीर सिंह की जोड़ी एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर साल के आखिरी में क्रिसमस के मौके पर हसाँने के लिए आ रही हैं। फिल्म के गाने पहले ही ट्रेडिंग में चल रहे और फिल्म की कहानी देख लग रहा कि ये फिल्म कई सारे रिकार्ड कायम कर सकती हैं।
Cirkus Review-
रणबीर सिंह (Ranveer Singh) व रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा इस निर्देशित फिल्म में रणबीर सिंह व वरूण शर्मा के डबल रोल हैं। फिल्म में कॉमेडी के एक से एक बेहतरीन एक्टर मौजूद हैं। फिल्म की कहानी उस दशक की हैं। जब कम साधन होने के बावजूद भी लोग अपना जीवन काफी अच्छे से जीते थे। फिल्म के गाने व ट्रेलर देखकर आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि फिल्म कॉमेडी से भरपूर होगी और आपको उस दशक में ले जाएगी। जब गूगल का नामो निशान नहीं था। राजपाल,जॉनी लिवर व अन्य स्टार ने फिल्म में कॉमेडी के जरिए लोगो के पेटो में हँसा-हँसाकर दर्द कर दिया हैं।
Cirkus Box Office Collection Day 1-
यदि हम फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करे तो फिल्म की टिकटे जिस तरह से बिक रही हैं। उसको देखते हुए यही कहा जा सकता हैं। कि रणबीर सिंह की ये फिल्म पहले दिन 10-15 करोड़ के बीच कमा सकती हैं। क्योकि क्रिसमस व न्यू ईयर का मौका हैं। लेकिन फिल्म को अवतार 2 से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं।
रणबीर सिंह की फिल्म सर्कस का बजट 70 करोड़ बताया जा रहा हैं। जिस तरह से बॉलीवुड स्टार्स की इस साल फिल्में पीटते हुए नजर आई हैं। उसको देखते हुए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं कि ये फिल्म कितना कमाल करती हैं। लेकिन इस फिल्म से रणबीर सिंह व रोहित शेट्टी की काफी उम्मीदे जुड़ी हुई हैं।