Cirkus Trailer Review / Cirkus Review / Cirkus Box Office Collection / Cirkus Cast / Cirkus Story / आज रणबीर सिंह व दीपिका पादुकोण की फिल्म Cirkus का ट्रेलर लांच हो चुका हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर यही कहा जा सकता हैं कि ये फिल्म आपको उस सदीं में लेकर जाएंगी। जब इंटरनेट का जमाना नहीं हुआ करता था। फिल्म में रणबीर सिंह का डबल रोल हैं।
Cirkus Trailer Review-
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को आज के समय में बॉलीवुड के Top डायरेक्टर्स में से एक हैं। रोहित शेट्टी ‘सिंबा’ (Simbaa) और ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) के बाद अब एक बार फिर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं। रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Ferndandez), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और जॉनी लीवर (Johnny Lever) जैसे कलाकारो से बनी ये फिल्म हँसाने के साथ-साथ जिंदगी का एक वो सबक भी सीखा जाती हैं। जो आज के समाज के लिए बहुत जरूरी हैं।
शुरुआत 60 के दशक से होती है जिसमें रणवीर सिंह एक ‘इलेक्ट्रिक मैन’ है यानी उनमें करंट मैन की भूमिका में नजर आएंगे। रणवीर सिंह और वरुण शर्मा, दोनों के ही डबल रोल हैं। . रणवीर सिंह का एक किरदार पूजा हेगड़े को डेट कर रहा है और दूसरा जैकलीन को डेट कर रहा हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण व अजय देगवन भी थोड़ी देर के लिए वापसी करेंगे। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ये कह सकते हैं कि ये फिल्म सुपर-डुपर हिट होगी।
Cirkus Release Date-
रणबीर सिंह व रोहित शेट्टी की ये जोड़ी सिनेमाघरो में 23 दिसंबर यानि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।