Cricket / भारतीय क्रिकेट टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर टीम इंडिया की दावेदारी पेश की है। 2023 में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और दुलीप ट्रॉफी में कुछ अच्छे क्रिकेट के सितारे सामने आए है। उनमें से कुछ खिलाड़ी 2023 के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते है।
Indian Cricket Team में ये प्लेयर्स करेगे 2023 डेब्यू-
मुकेश कुमार : पश्चिम बंगाल के इस फास्ट बोलर का घरेलू सीजन बहुत अच्छा घटा है। उनको २०२३ श्रीलंका के खिलाफ टी२० स्कॉड में शामिल किया गया है। वो २०२३ के लिए वन डे इंटरनेशनल में भी अपना डेब्यू कर सकते है।
शिवम मावी : शिवम मावी को भी श्रीलंका सीरीज के टी २० स्कोड में शामिल किया गया है। उनको भुवनेश्वर कुमार की रिप्लेसमेंट में शामिल किया है। अगर उन्होंने २०२३ के आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया तो २०२३ में टीम इंडिया के लिए खेलने का मोका मिल सकता है।
राहुल त्रिपाठी : महाराष्ट्र का ओपनर खिलाड़ी पिछले ५ महीने से टीम इंडिया के साथ है लेकिन अभी तक एक मैच भी खेला नई है। उनको भी इस साल टीम इंडिया की जर्सी में देख सकते है।
रजत पाटीदार : पाटीदार मध्यप्रदेश के लिए खेलफते है। उनको भी इस साल मोका मिल सकता है। नंबर ३ की पोजिशन पर ये बल्लेबाज कोई और खिलाड़ी की जगह ले सकता है।
सरफराज खान : पिछले दो साल से ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। उनको इंडिया A के लिए खेलने का मौका मिला था परंतु बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। इस साल सबकी नजर इन पर भी रहेगी।