Cristiano Ronaldo Salary/ Cristiano Ronaldo Net Worth / Cristiano Ronaldo Age / फुटबॉल के "The Goat" क्रिस्टियानो रोनाल्डो का ट्रांसफर हुआ है। हाल ही में वो अपने देश Portugal के लिए फीफा विश्वकप खेले थे। इस साल का विश्वकप उनको कुछ ज्यादा रास नई आया था। पोर्टूगल की टीम मोरोक्को की टीम से सेमी फाइनल में हार गई थी, और इस तरफ रोनाल्डो के अंतिम विश्वकप का धी एंड हुआ था।
Cristiano Ronaldo Salary-
पीछे साल वो इंग्लिश टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते थे। लेकिन विश्व कप के पहले ही उन्होंने ये क्लब छोड़ दिया था। क्लब छोड़ने की वजह उनके क्लब के मैनेजिंग टीम आपसी संबंध कुछ ठीक नई थे ये बताया जा रहा है। वर्ल्ड कप के कुछ दिन पहले ही मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोनाल्डो के लेकर बयान जारी किया था। उन्होंने कहा की "रोनाल्डो तत्काल प्रभाव से मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ रहे हैं. आपसी समझौते के बाद यह फैसला हुआ है. उनका २ साल क्लब में रहने के लिए और शानदार योगदान के लिए धन्यवाद. उन्होंने टीम के लिए 346 मैचों में 145 गोल किए. उन्हें और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं."
सऊदी अरेबिया की अल नसीर टीम से जुड़े-
लेकिन अब वो सऊदी अरेबिया की "अल नसीर" टीम से जुड़ गए है। 30 दिसंबर को उनका ये कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ है। वो अल नसीर के लिए 2025 तक खेल सकते है, इसके बाद ये कॉन्ट्रैक बढ़ भी सकता है। उनकी ये डील 200 मिलियन यूरो प्रति वर्ष में साइन हुई है। यानी की 1175 करोड़ रुपए प्रति वर्ष। ये फुटबॉल के इतिहास को सबसे महंगी डील मानी जा रही है।
अल नसीर से जुड़ने के बाद 37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा की "मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने यूरोपीय फुटबॉल में जीतने के लिए निर्धारित सब कुछ जीत लिया है और अब मुझे लगता है कि एशिया में अपने अनुभव को साझा करने का समय आ गया है। मैं अपने नए दोस्तों के साथ जुड़ने के लिए बेहद उत्सुक हूं और उनके साथ मिलकर टीम को सफलता हासिल करना चाहता हु।"