Sunday, October 1, 2023
Delhi
mist
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
88 %
3.1kmh
39 %
Sun
36 °
Mon
37 °
Tue
38 °
Wed
38 °
Thu
34 °

IPL 2020 Live: CSK VS RR कौन जीत सकता हैं, आज का IPL मैच

 IPL 2020 Live , IPL 2020 schedule, IPL 2020 Match Live :आज का मैच रोमांचक होने वाला है। क्योंकि आज का मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है। राजस्थान की ओर से स्टीव स्मिथ (कप्तान) अपना पहला मैच चेन्नई के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। IPL 2020 Live: CSK VS RR कौन जीत सकता हैं, आज का आईपीएल मैच IPL 2020 CSK Vs RR

आज के आईपीएल की टीम लिस्ट-

राजस्थान रॉयल्स की टीम 2020 प्लेयर्स लिस्ट-

 स्टीव स्मिथ (कप्तान), जॉश बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्टिग त्यागी, आकाश सिंह,ओवेश थॉमस, एंड्र्यू टॉय, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरुद्धजोशी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग,वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर,मयंक मार्कडेय

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2020 प्लेयर्स लिस्ट-

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अम्बाती रायडू, फॉफ डु प्लेसी,शेन वाटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, लुंगी एगीड़ि, दीपक चाहर, पियूष चावला, इमरान ताहिर, मिसेल सेंटनेर, जॉश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, एन जगदीशन, के एम् आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, करन शर्मा   

राजस्थान रायल्स की टीम का प्रदर्शन-

राजस्थान के भारतीय खिलाड़ी लगातार अपने घरेलु मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है। जैसे संजू सैमसन, रोबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट,वरुण आरोन, ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है। राजस्थान की टीम को जिताने की जिम्मेदारी काफी हद तक इंग्लॅण्ड के जोफ्रा आर्चर और आस्ट्रेलिया के एंड्र्यू टॉय, साऊथ अफ्रीका के डेविड मिलर और कप्तान स्मिथ के ऊपर रहेगी।

चेन्नई की टीम का प्रदर्शन-

 वहीं चेन्नई के खिलाड़ियों ने अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। अम्बाती रायडू और फॉफ डुप्लेसी ने अपनी अपेक्षाओं पर खरे उतरे है। तो वहीं पियूष चावला ने अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए साबित किया है की उन्हें ख़रीदे जाने के फैसले को सही साबित किया है। अगले मैच में दीपक चाहर नहीं खेल पते है तो उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है।

कौन जीत सकता हैं, आज मैच-

IPL 2020 CSK Vs RR आपको बता दे की राजस्थान की टीम कमजोर नजर आ रही है चेन्नई के मुकाबले। क्योंकि राजस्थान के ऑलराउंडर बेन स्टॉक और जॉश बटलर टीम में मौजूद नहीं रहेंगे। जहाँ चेन्नई तीन बार की आईपीएल विजेता है। मुकाबला आसान नहीं होगा राजस्थान के लिए। 

IPL 2020 Liive Update जानने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles