Dalljeet Kaur Wedding / बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेन्ट रही दलजीत कौर (Dalljeet kaur) जो कि बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) कंटेस्टेन्ट शालिन भनोट (Shalin Bhanot) की एक्स वाइफ रह चुकी हैं। वो अब अपने NRI बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हैं।
Dalljeet Kaur Wedding (दलजीत कौर इस शख्स से करने जा शादी)-
बिग बॉस 16 कंटेस्टेन्ट शालिन भनोट (Shalin Bhanot) जिनको कई बार शो में उनकी एक्स वाइफ का नाम लेकर उनके विहेवियर के बारे में बताया गया हैं। जिसकी वजह से वो शो में कंटेस्टन्ट पर गुस्सा भी हुए हैं। और सलमान खान (Salman Khan) से उनकी वाइफ को बीच में कंटेस्टेन्ट द्वारा लाए जाने पर शिकायत भी की हैं। जिसपर सलमान खान ने कहा भी हैं कि वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं। अच्छा होगा कि आप अपना गेम देखे।
तो वहीं मीडिया में अब खबरे आ रही हैं कि दलजीत कौर, जो पहले बिग बॉस 13 की प्रतियोगी रह चुकी हैं। और बिग बॉस 16 कंटेस्टेन्ट शालिन भनोट से शादी कर चुकी थी, मार्च में निखिल ( Dalljeet Kaur Boyfriend) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है। वह अपने बेटे जेडन के साथ नैरोबी और अंततः लंदन जाएंगी।
शालिन व दलजीत का कब हुआ तलाक-
दलजीत कौर ने शालिन भनोट (Shalin Bhanot Married) 2009 में की थी। दोनो ने नच बलिए शो को भी जीता था। लेकिन शादी के कुछ सालो के बाद दोनो के बीच कुछ अनबंन की वजह से 2014 में दोनो अपने पहले बेटे के होने के बाद अलग हो गए और 2015 में उन्होने तलाक ले लिया।