Dasara Box Office Collection Day 3 / Dasara Total Collection / साउथ की फिल्म एक बार फिर से बॉलीवुड पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही हैं। बता दे कि साउथ के सुपर स्टार Nani की फिल्म Dasara का हिंदी वर्जन शुक्रवार को रिलीज हो गया था। तो वहीं भोला के साथ ये फिल्म गुरूवार यानि राम नवमी को साउथ सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी थी। और साउथ में ही पहले दिन का कलेक्शन अजय देगवन की फिल्म Bholaa से ज्यादा था। तो वहीं अब फिल्म हिंदी में रिलीज होकर भोला को टक्कर दे रही हैं।
Dasara Box Office Collection Day 3-
नॉनी (Nani) व कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh ) की फिल्म दसरा (Dasara) बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रही हैं। बता दे कि नानी की फिल्म दसरा ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ (Dasara Box Office Collection Day 2) रूपए तक का कलेक्शन की थी। तो वहीं फिल्म की कमाई में तीसरे दिन यानि शनिवार को एक करोड़ की बढ़ोत्तरी देखी गयी हैं।
बता दे कि फिल्म दसरा (Dasara) ने तीसरे दिन (Dasara 3rd Day Box Office Collection) तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ तक का आकड़ा पार की हैं।
Film Dasara Total Collection -
फिल्म दसरा जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही हैं। उसे देखकर यही लग रहा हैं कि फिल्म आज यानि रविवार को 50 करोड़ का आकडा पार कर लेगी। दसरा ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 45.98 करोड़ तक का कलेक्शन की हैं।