Delhi MCD Election Result 2022 / दिल्ली MCD इलेक्शन रिजल्ट 2022 / एमसीडी के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी बहुत के साथ सरकार बनाते हुए दिखाई दे रही हैं। एमसीडी की कुल 250 सीटों में से 140 से 150 सीटें आम आदमी के खाते में जाती हुई दिख रही हैं।
Delhi MCD Election Result 2022-
इस बार दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी की सत्ता खोती हुई नजर आ रही हैं। जबकि बीजेपी ने दिल्ली में प्रचार-प्रसार के लिए एक से बढ़कर एक दिग्गज नेताओं को उतारा था। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी तथा पीयूष गोयल जैसे 19 केंद्रीय मंत्री और छह राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल थे। जानकारी के अनुसार चुनाव प्रभारी और पंच परमेश्वर वोटरों से कोर्डिनेशन कर बूथों पर लाने में नाकामयाब साबित हुए हैं।
यही वजह हैं कि बीजेपी को दिल्ली निगम चुनाव में 15 साल बाद करारी हार का करना सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली के 13,800 से अधिक बूथों पर बीजेपी ने पांच-पांच पंच परमेश्वरों को दिल्ली के 13,800 से अधिक बूथों पर बीजेपी ने पांच-पांच पंच परमेश्वरों को तैनात किया था।
अरविंद केजरीवाल ने कहा धन्यवाद-
इस मामले पर जब अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि- इसके लिए मैं दिल्लीवालों को धन्यवाद देता हूं. हालांकि केजरीवाल ने कहा कि अभी हमें कल आने वाले नतीजों का इंतजार खत्म हो जाएगा। दिल्ली में कल नगर निगम चुनाव MCD Election के नतीजे घोषित किए जाएगे।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सभी 250 वार्ड के लिए चार दिसंबर को हुए चुनाव में 50.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया हैं।