Delhi Tourist Places List/ Delhi Top 10 Tourist Place/ Which is the most visited place in Delhi / Tourist Places in Delhi / What is the famous of Delhi / यदि आप दिल्ली में घूमना चाहते हैं तो आपको इन जगहो पर जरूर जाना चाहिए। यदि आप दिल्ली गए और इन जगहो की यात्रा नहीं की तो आपकी दिल्ली यात्रा पूर्णरूप से अधूरी मानी जाएगी। चलिए आज हम आपको दिल्ली में घूमने की जगह के बारे में बताते हैं।
Delhi Tourist Places List-
लाल किला
क़ुतुब मीनार
इंडिया गेट
अक्षरधाम मंदिर
ओखला वर्ल्ड सेंचुरी
जंतर मंतर
संजय वन
Waste to wonder park
एडवेंचर आईलैंड
फन एंड फ़ूड क्राफ्ट द्वारिका
लोधी गार्डन
पुराना किला
राष्ट्रीय रेल म्युसियम
गाँधी स्मारक
हौज खास किला
द्वारका लेक
कमल मंदिर
नेशनल रेल म्यूज़ियम
जामा मस्जिद
हुमायूँ का मकबरा
छत्तरपुर मंदिर
इस्कॉन मंदिर
दिल्ली कैसे घूमें-
यदि आप दिल्ली घूमना चाहते हैं तो घूमने के लिए किराये से बाइक मिल जाती है और बाइक में 2 लोग बैठकर बड़े आराम से दिल्ली में घूमने की अच्छी जगह घूम सकते हैं। इसके लिए आपसे ओरिजनल डॉक्युमनेट जमा करवाया जाता है और जब आप गाड़ी वापस करेंगे तो आपके कागज लौटा दिया जाता हैं। इसके अलावा कैब बुक कर सकते हैं। मेट्रो हैं या आप खुद की गाड़ी से भी सफर कर सकते हैं।
दिल्ली के आस पास घूमने की जगह –
जो लगभग 250 किलोमीटर की दायरे में हैं। मथुरा , वृन्दावन , गोकुल, बरसाना , और आगरा सबसे बेस्ट हिस्टोरिकल प्लेस है ।