Wednesday, September 27, 2023
Delhi
mist
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
83 %
1.5kmh
0 %
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
38 °
Sat
39 °
Sun
36 °

Dengu; डेंगू के लक्षण व बचाव के उपाय

Dengu; इस समय डेंगू बुखार ने उत्तरप्रदेश के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यो में पैर पसार लिया हैं, जिसकी वजह से उत्तरप्रदेश के कई शहरो मेें ऐसे हालात हो गये हैं कि अस्पतालो में बेड तक उपलब्ध नहीं  हैं। चलिए हम आपको इससे बचने के उपाय व इसके लक्षण के बारे में बताते हैं। 

डेंगू के लक्षण-

डेंगू बुखार के यदि लक्षण पहले ही पता चल जाये तो इससे बचाव किया जा सकता हैं-

1. अचानक तेज सर दर्द व बुखार का आना

2- माशपेंशियों तथा जोड़ो में दर्द होना

3. जी मिचलाना एंव उल्टी आना

4. गम्भीर मामलो में नाक, मुहँ, मसूढ़ो से खून आना अथवा त्वचा पर चकते उभरना

Dengu से बचाव-

डेंगू फैलाने वाला मच्छर रूके हुए  साफ पानी में पनपता हैं कहीं आपके घर में या आस-पास पानी तो जमा नहीं है?जैसे कि कूलर, पानी की टंकी, फूलदान, नारियल का पानी का खोल आदि। 

पानी से भरे बर्तनों व टंकियों यदि को ढंक कर रखे।

प्रत्येक सप्ताह कूलर को खाली करके सुखाकर ही उपयोग में न लाये।

डेंगू मच्छर दिन के समय काटता हैं, ऐसे कपड़े पहने जो बदन को पूरी तरह ढंके।

घर के आस-पास साफ सफाई रखे।

सोते समय मच्छर दानी का उपयोग करें।

बुखार आने पर नजदीकं के स्वास्थ्य केन्द्र एवं नजदीकी कंट्रोल रूम नंबर में सम्पर्क करें। 

देश-दुनिया से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक  और  ट्वीटर अंकाउड  को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles