Dil Ko Karraar Aaya गाने को आज एक साल पूरे हो गये हैं, यह गाना लगातार ट्रेडिंग लिस्ट में हैं और इसके साथ-साथ इस गाने ने कई सारे रिकार्ड भी अपने नाम किये हैं। Sidharth Shukla and Neha Sharma इस गाने में लीड रोल में हैं और ये एक रोमांटिक गाना हैं।
Dil Ko Karraar Aaya-
दिल को करार आया गाना आज के दिन ही 2020 में रिलीज हुआ था। और आज भी ये गाना लोगो के दिलो पर राज कर रहा हैं, तथा इस गाने को लोगो द्वारा इतना पंसद किया जा रहा हैं कि ये गाना हर दिन 1m View क्रास कर जाता हैं, इस समय ये गाना 91M+ Views and 2M Likes व 500K above comments क्रॉस कर चुका हैं।
जिस तरह से इस गाने को दर्शको द्वारा जिस तरह से पंसद किया जा रहा हैं, उसको देखकर यही लग रहा हैं, कि ये गाना जल्द ही 100M कि लिस्ट में शामिल हो जायेगा।
इस गाने को Neha Kakkar and Yasser Desai द्वारा गया हैं तथा इस गाने में Featuring- Sidharth Shukla and Neha Sharma तथा इसके Producer- Anshul Garag हैं।
तोड़े कई रिकार्ड -
Dil Ko Karraar Aaya टॉप 10 most Commented Indian MVs लिस्ट में शामिल हैें। तथा Spotifycharts में टॉप 5 लिस्ट में शामिल हैं। जिस तरह से दर्शक इस गाने को पसन्द कर रहे हैं, जल्द ही ये गाना बहुत से रिकार्ड अपने नाम कर सकता हैं।
Sidharth Shukla के Fans इस गाने के एक साल पूरे हो जाने पर tweeter पर Trend कर रहे हैं।
1 YEAR OF DIL KO KARRAR AAYA
इस ट्रेंड के शुरू होते ही ये जल्द ही ट्रेंडिग लिस्ट में शामिल हो गया।
Dil Ko Karraar Aaya; जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।