Free Transport Countries / घूमने फिरने के शौकिन लोगो के लिए ये एक अच्छी खबर हो सकती हैं। यदि वो कम बजट में घूमना चाहते हैं तो क्योकि दुनियी के ऐसे देश हैं जहाँ पर ट्रांसपोर्ट एकदम फ्री हैं। यानि यहाँ आप फ्री में घूम सकते हैं। क्योकि यहाँ की सरकार उठाती हैं ट्रांसपोर्ट का खर्चा
Free Transport Countries-
कनाडा टूरिस्ट प्लेस (Canada Tourist Places)-
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के चंबली और आस-पास के कस्बो में 2012 से फ्री ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा को फ्री कर दिया गया हैं। जिसकी वजह से इन क्षेत्रो में ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन भी काम कम हुआ है। और सड़को पर भीड़ भी कम हुआ हैं।
लक्समबर्ग टूरिस्ट प्लेस-
साल 2020 से लक्समबर्ग ने भी वहां के निवासियों के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था कर दी गई हैं। देश के मुफ्त सार्वजनिक परिवहन को शुरू करने और प्राथमिकता देने के फैसले में पर्यावरण संबंधी चिंताऐं शामिल थी।
तेलिन, एस्टोनिया टूरिस्ट प्लेस-
एस्टोनिया के तेलिन ने 2013 से यह सुविधा शुरू की
अवेस्ता, स्वीडन टूरिस्ट प्लेस-
स्वीडन के अवेस्ता शहर में कई सालों से मुफ्त सार्वजनिक व्यवस्था कर दी गई हैं। ऐसा ग्रीनरी को बढ़ाने के लिए किया जा रहा हैं।
मैरीहैमन, फिनलैंड टूरिस्ट प्लेस-
यह आलैंड की राजधानी है, जो एक स्वायत्त द्वीप है जो फिनलैंड गणराज्य के अंतर्गत आता हैं। यहाँ पर फ्री ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था आंगतुको व नगरवासियो के लिए हैं।
ड्युस्बरी, यूके टूरिस्ट प्लेस-
ड्युस्बरी में लोग 2009 से फ्री ट्रांसपोर्ट सर्विस की व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावा यहाँ FreeTownBus का उपयोग करते हैं, जो एक मुफ्त बस सेवा है. इसे FreeCityBus नाम से भी जाना जाता हैं।
पर्थ, ऑस्ट्रेलिया टूरिस्ट प्लेस-
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में भी फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा हैं।
क्लेम्सन, यूएसए
दक्षिण कैरोलिना में, क्लेम्सन, क्लेम्सन यूनिवर्सिटी, पेंडलटन, सेंट्रल और सेनेका में भी यह सुविधा शुरू की गई हैं।