Guarantee and Warranty Difference / गारंटी व वारंटी में अंतर क्या होता हैं ये सवाल अक्सर लोगो के मन में उठता हैं। जब भी वो कोई इलेक्ट्रानिक का समान लेने जाते हैं उनको एक कार्ड दिया जाता हैं। जिसमें इनके बारे में लिखा होता हैं। चलिए आज हम आपको गारंटी व वारंटी के बीच का अंतर बताते हैं।
Guarantee and Warranty Difference In Hindi-
गारंटी क्या होती ( What is Guarantee) -
ये शब्द खासकर तभी देखने को मिलेगा जब आप को इलेक्ट्रानिक से संबंधित समान लेते हैं। फिर चाहे मोबाइल फोन हो लेपटॉप हो या कोई भी समान अक्सर आप ये सोचते हैं ये होता क्या हैं। इसके तहत क्या-क्या सुविधा मिलती हैं। आप जब भी कोई समान लेते हैं तो लिखा होता एक साल की गारंटी यानि आप इस समान को एक साल के अंदर किसी प्रकार की समस्या आने पर बदल सकते हैं। यानि उसकी जगह दूसरा प्रोडक्ट ले सकते हैं। इसके लिए आपके पास पक्का बिल होना जरूरी हैं।
वारंटी क्या होती हैं (What is Warranty)-
इसी तरह कई प्रोडेक्ट के साथ में गारंटी की वजह वारंटी लिखा होता हैं जिसका अर्थ होता हैं कि यदि आप कोई समान लेते हैं जिसका आपके पास पक्का बिल हैं जिसमें दिया हैं कि आपको इतने समय के लिए वारंटी दी जा रही हैं तो आप उस निश्चित समय तक उस समान को फ्री में सही करा सकते हैं। यदि उस समान में कोई खराबी हो जाती हैं।