Gujarat Election Result / Gujarat Election Live Update / Gujarat Election Result 2022 / गुजरात चुनाव परिणाम 2022/ गुजरात चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी सत्ता में धाक जमा रही हैं। गुजरात के चुनाव में जहाँ आप (AAP) पहले से बेहतर करते हुए नजर आयी तो वहीं काग्रेंस (Congress) लगातार नीचे गिरती हुई नजर आ रही हैं।
Gujarat Election Result 2022-
गुजरात चुनाव को लेकर सारी पार्टियों ने भले ही ये कहा हो कि वो बीजेपी का सुपरा वहाँ से साफ कर देंगें और चुनाव में बप्पर जीत होगी। लेकिन उनके द्वारा कि गई ये बाते खोखली साबित होती हुई नजर आ रही हैं। और बीजेपी एक बार फिर से पर्चम लहराती हुई नजर आ रही हैं।
- भरूच से बीजेपी आगे
- अंकलेश्वर से बीजेपी आगे
- जम्बूसर से बीजेपी आगे
- वागरा से कांग्रेस आगे
- नवसारी राउंड-2, जलालपुर बीजेपी आगे
- वलसाड जिले के सभी 5 सीटों पर मतपत्रों की गिनती में बीजेपी आगे
भारूच में 17 ऐसी सीटों पर 9 में बीजेपी आगे है, जोकि अपने आप में ही बीजेपी एक इतिहास रचने जा रही हैं। दो वहीं काग्रेंस का दो सीटो पर नुकसान हो रहा हैं। आम आदमी पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई हैं।
मोरबी में कौन आगे-
गुजरात की मोरबी विधानसभा सीट से बीजेपी के कांतिलाल अमृतिया 481 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहाँ पर भी बीजेपी की जीत सुनिश्चित
गुजरात चुनाव लाइव अपडेट-
- बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल वीरमगाम से 422 वोटों से आगे चल रहे हैं।
- गांधीनगर दक्षिण में बीजेपी 1282 वोटों से आगे चल रही है।
- नदियाड में कांग्रेस उम्मीदवार 300 वोटों से आगे चल रहे हैं।
- जामनगर दक्षिण से बीजेपी के उम्मीदवार 7000 वोटों से आगे हैं।
- पेटलाद से कांग्रेस उम्मीदवार 10101 वोटों से आगे हैं।
- जलालपुर से बीजेपी 6,000 वोटों से आगे चल रही है।
- गांधीनगर की देहगाम सीट से बीजेपी आगे है।
बीजेपी गुजरात में 150 से भी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करके सरकार बनाती हुई नजर आ रही हैं। तो वहीं पार्टियाँ बीजेपी के हल्ले-पल्ले भी नहीं नजर आ रही हैं।