Hanuman Jayanti 2022; आज के ही दिन हनुमान जी का जन्म हुआ है, इस बार हनुमान जंयती 16 अप्रैल दिन शनिवार को पड़ रहा हैं, आज का दिन काफी हैं, शुभ अगर आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो इस तरह करे उनकी पूजा-अर्चना
Hanuman Jayanti 2022 पूजा का समय-
आज के दिन पूरे भारतवर्ष में हनुमान जंयती मनायी जा रही हैं, ऐसी मान्यता हैं, कि आज के दिन ही हुआ था श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्म इस बार हनुमान जंयती 16 अप्रैल को दोपहर 2.25 बजे से प्रारंभ होगी और 17 अप्रैल को दोपहर 12.24 बजे खत्म होगा।
क्यो हैं आज का दिन शुभ-
आज का दिन बहुत हैं शुभ क्योकि आज के दिन रवि और हर्षना योग के साथ ही हस्त और चित्रा नक्षत्र का संयोग बन रहा है। और इसी बीच हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुबह 5.55 से 8.40 बजे तक रवि योग बन रहा है। ऐसी मान्यता हैं, कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से भक्तो की पूरी होती हैं, सारी मनोकामना
हनुमान जयंती पर ऐसे करे हनुमान जी को प्रसन्न-
ऐसा कहा जाता हैं, कि जब आप हर जगह से हार गये हो और आपका कोई काम ना पूरा हो रहा हैं, तो आपको आज के दिन बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। इससे आपकी सारी समस्या दूर होगी। यही कारण हैं, कि हनुमान जी को संकट मोचन भी कहते हैं। बजरंग बाण का उच्चारण करने से प्रसन्न होते हैं, हनुमान जी
जल्द मनोकामना पूरी करने के लिये-
आज के दिन हनुमान जी की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाये व कोशिश करे की दोपहर तक आप कुछ भी नमकीन चीजे ना खाये।
अगर आप चाहते हैं, कि आपकी मनोकामना जल्दी ही पूरी हो तो आप हनुमान जी को संदूरी चोला चढ़ाये। व प्रसाद के रूप में मालपुये का भोग लगाये।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Hanuman Jayanti 2022