Rohit Sharma Birthday | Happy Birthday Rohit Sharma | आज भारत के हिट मैन यानि रोहित शर्मा का 35वां बर्थ-डे हैं। उनके बर्थ-डे पर सभी लोगो ने किया अपने-अपने अंदाज में विश, लेकिन सबसे हटकर उनकी पत्नी रीतिका ने किया उन्हें बर्थ-डे विश
Rohit Sharma Birthday-
आज भारत के हिट-मैन हो गये हैं, 35 साल के आज ही के दिन गुरुनाथ शर्मा जी के घर हुआ था उनका जन्म, उन्होने अपने खेल करियर में बनाऐ हैं, बहुत से ऐसे रिकार्ड जिसकी तारीफ आज भी लोग करते हैं। आपको बता दे कि रोहित शर्मा ने 45 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी20 मैच खेला हैं।टेस्ट में 8, वनडे में 29 और टी20 में 4 शतक लगाये हैं।रोहित ने IPL में अभी तक कुल 221 मैच खेला हैं। जिसमें उन्होने 5764 रन बनाए। वनडे में 9283, टेस्ट में 3137 और टी20 में 3313 रन बनाए हैं।तथा अभी तक वो इंटरनेशनल मैंच में 41 शतक लगा चुके हैं।
Rohit Sharma Wife-
Rohit Sharma की पत्नी रीतिका ने आज उनके बर्थ-डे पर उन्हें अलग ही अंदाज में विश किया। उन्होने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा Happiest birthday Rooo. Sammy and I love you so much, Thank you for being ours Hakuna Matata
इसके साथ उन्होने बेटी समायरा,रोहित शर्मा व अपनी पाँच फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। आपको बता दे कि हकुना मटाटा एक Swahili भाषा की कहावत हैं। जो अफ्रीका की भाषा हैं। इसका मतलब होता हैं, कोई परेशानी नहीं
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।