Monday, October 2, 2023
Delhi
haze
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
65 %
2.1kmh
0 %
Sun
28 °
Mon
37 °
Tue
38 °
Wed
38 °
Thu
38 °

Abdu Rozik क्या सच में Bigg Boss 16 के घर से हमेशा के लिए चले गए हैं, जानिए

Abdu Rozik को लेकर कल Bigg Boss 16 Promo में दिखाया गया हैं कि बिग बॉस ने उनसे कहा कि घर से अलविदा लेकर बाहर आ जाए। जिसके बाद से अब्दू व बाकि घरवाले फूट-फूट से रोने लगे। लेकिन अभी भी सबके मन में ये सवाल हैं कि क्या सच में अब्दू रोजिक बिग बॉस के घर से हमेशा के लिए बाहर हो गए हैं। 

Abdu Rozik क्या सच में बिग बॉस के घर हुए बेघर-

Weeken Ka Vaar के एपिसोड में कल दिखाया गया कि कैसे सलमान खान (Salman Khan) ने अब्दू वाली बात पर साजिद खान (Sajid Khan) को फटकार लगया था। लेकिन कहानी में ट्वीस्ट तब आया जब कि इस बार अब्दू रोजिक नॉमीनेट ना होने के बाद भी घर से बेघर हो रहे हैं। ये बिग बॉस 16 के प्रोमो (Bigg Boss 16 Today Promo) में दिखाया गया हैं। कि बिग बॉस ने कहा कि अब्दू सभी घरवालो से अलविदा लेकर बाहर आ जाए। 

जिसके बाद से अब्दू सभी घर वालो के गले लगकर फूट-फूटकर रो रहे हैं। और बाकि घर वाले भी उनके लिए रो रहे हैं। लेकिन बता दे कि अब्दू रोजिक को लेकर बाहर उनके पीआर टीम द्वारा बिग बॉस को लेटर लिखा गया हैं।  कि अब्दू के साथ निमृत के बर्थ-डे पर जो कुछ भी हुआ उसको लेकर भी वो नाराज हैं। लेकिन अब्दू रोजिक हमेशा के लिए घर से बेघर नहीं हो रहा हैं। हो सकता हैं कि वो दो या तीन दिन तक घर से बाहर रहे किसी हेल्थ कंडिशन की वजह से फिर वह दुबारा एंट्री करेंगे। 

Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar Update-

बिग बॉस 16 के वींकेंट के वार में कल विक्की कौशल व कियारा आडवानी आई थी। जिन्होने घर के अंदर कंटेस्टेन्ट व सलमान खान के साथ स्टेज पर मस्ती करते हुए नजर आए थे। तो वहीं शो के अंत में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) व रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) आए व उन्होने अब्दू रोजिक को अपना शो खतरो के खिलाड़ी ऑफर किया। तो वहीं विकास से अर्चना की मिमिक्री कराई तथा घर में सबसे ज्यादा तीखी मिर्ची कौन हैं। गेम खेला जिसमें सबसे ज्यादा अर्चना को वोट मिले। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles