Hera Pheri 3 Cast / Hera Pheri 3 Release Date / बॉलीवुड की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri) का तीसरा पार्ट यानि Hera Pheri 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। फिल्म को लेकर कुछ दिन पहले से काफी अफवाहे सामने आ रही थी। कहा जा रहा था कि फिल्म में राजू का रोल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जगह कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) निभाएंगे।
Hera Pheri 3 Cast-
हेरा फेरी में जैसे ही लोगो को पता चला कि कास्ट में बदलाव होने वाला हैं। फिल्म में श्याम, राजू व बाबू राव का रोल काफी अहम था। जिसमें अक्षय कुमार का रोल लोगो को काफी पंसद था। अगर फिल्म से वहीं रिप्लेश हो जाएंगे तो फिल्म को देखने में मजा नहीं आएगा। लेकिन अक्षय के फैंस व हेरा-फेरी फिल्म को देखने वाले लोग इस बात से बिल्कुल खुश नहीं थे। उन्होने काफी ट्रोल किया कार्तिक आर्यन व फिल्म के निर्माताओं को, जिसके बाद फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री हो गई और फिल्म की शूटिंग की शुरूआत भी हो गई।

फिल्म के सेट से पहली तस्वीरे सामने आयी हैं। जिसमें श्याम के लुक में सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) , बाबू राव के रोल में परेश रावल (Paresh Rawal) व राजू के रोल में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं।
Film Hera Pheri 3 Release Date-

हेरी फेरी फिल्म के चहिते काफी लोग हैं। फिल्म के तीसरे पार्ट का काफी लम्बे समय से लोगो को इंतजार था। यदि बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों की बात करे तो हेरा फेरी का नाम इस लिस्ट में जरूर आता हैं। यदि हम हेरा-हेरी 3 (Hera Pheri 3) के रिलीज डेट की बात करे तो अभी सामने नहीं आयी हैं। लेकिन हो सकता हैं कि फिल्म इस साल के अंत में या 2024 के शुरूआत में रिलीज हो सकती हैं।