Hera Pheri 3 Release Date / Hera Pheri 3 Cast / बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे ज्यादा फेमस फिल्म हेरा-फेरी जिसको देखने के बाद कोई भी अपनी हँसी को कंट्रोल नहीं कर पाता हैं। जिसके डॉयलॉग आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं। फिल्म में पहले जहाँ खबरे आ रही थी कि अक्षय कुमार काम नहीं करेंगे। लेकिन अब खबर आ रही कि अक्षय कुमार ने हाँ कर दिया हैं।
Hera Pheri 3 Release Date-
अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग कास्ट के चयन होने के बाद शुरू हो जाएगा। ये फिल्म 2024 तक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो जाएगी।
अक्षय करेंगे हेरा-फेरी 3 में वापसी-
कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने हेरा फेरी के तीसरे पार्ट यानि हेरा-फेरी 3 में काम करने के लिए मना कर दिया था। उन्होने मीडिया को बताया था। कि इसके पीछे की वजह अक्षय कुमार ने स्क्रिप्ट सहीं नहीं बताई थी। तो वहीं फिल्म में अक्षय की जगह कार्तिक को कास्ट करने की बात चल रही थी। लेकिन उसके बाद अक्षय कुमार के फैंस ने कार्तिक आर्यन को काफी ट्रोल किया था। जिसके बाद कार्तिक ने खुद ही इस रोल को करने से मना कर दिया था।
डायरेक्टर ने अक्षय पर लगाए थे आरोप-
तो वहीं फिल्म के प्रोड्यूशर फिरोज नाडियावाला ने इन डायरेक्टली अक्षय के द्वारा ज्यादा फीस मांगने की बात कही थी। तो वहीं अब सब सेटल हो गया हैं। और अक्षय कुमार फिल्म में राजू का किरदार करते हुए एक बार फिर से नजर आएगें।
इसके बारे में इटंरनेमेंट से जुड़े Siddharth Kannan ने ट्वीट करके कहा हैं कि अक्षय कुमार हेरा-फेरी 3 में काम करने के लिए मान गए हैं। लेकिन अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट फिल्म के डायरेक्टर या प्रोड्यूशर द्वारा नहीं की गई हैं।
It's anticipated that Jawan will do well at the box office. Here
"OMG 2" delivers a compelling and much-needed narrative on sex education. Pankaj
Elvish Yadav is a popular Indian YouTuber and content creator known for
The Kerala Story Total Collection / The Kerala Story Box Office Collection
The Kerala Story Box Office Collection Day 2/ द केरल स्टोरी को