हम लोग बहुत पहले से ही सुनते चले आ रहे हैं, कि मेहदी बालों के लिए बहुत ही अच्छी होती हैं, इसको बालों में लगाने से बाल घने, लम्बे और मजबूत होते हैं। लेकिन किसी को भी मेंहदी लगाने का सही तरीका नहीं पता हैं, जिसकी वजह से लोगो के बाल झड़ने लगते हैं तथा उन्हें बालों से सम्बन्धित और बीमारियाँ हो जाती हैं। बालों में मेंहदी लगाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखाना चाहिए चलिए हम आपको बताते हैं। आइये जानते है बालो में मेहँदी लगाने का उचित तरीका क्या है।
किन-किन बातों ध्यान रखना चाहिए -
जब भी आप अपने बालों में मेंहदी लगाते हैं, तो इन बतो का ख्याल रखना चाहिए। अगर आपको अपने बालों में शाइनिंग लाना हैं। तो मेंहदी को लगाते समय आपको उसमें कम से कम 2 चम्मच चाय का पानी मिला ले। ऐसा करने से आपके बालों में शाइनिंग आयेगी।
जब भी बालों में मेहदी लगाये इस बात का ख्याल रखे की जो मेंहदी आप अपने बालों में लगा रहे हैं। वो कैमिकल वाली तो नहीं है। जितना हो सके आप नेचुरल मेंहदी का ही इस्तेमाल करे। अगर आप पेंड़ की मेहंदी का इस्तेमाल करे तो ज्यादा अच्छा होगा। मेहंदी हमेशा बालो में शैम्पू करने के बाद ही इस्तेमाल करे।
अगर आपके बाल सफेद हो गये तो -
यदि आपके बाल सफेद हो गये हैं। तो मेहदी लगाते समय मेंहदी में एक कपूर और मेछी का इस्तेमाल करे। कपूर और मेथी को मेथी को बारीक करके मेहंदी के साथ ग्राइंड ले। फिर उसको कुछ घंटो के लिए भीगोकर रख ले। फिर बालों को शैम्पू से धुल ले। उसके बाद बालों में मेंहदी लगाये तथा मेहदी सूख जाने के बाद फिर से बालों को धुल ले। बालो में मेहँदी लगाने का उचित तरीका क्या है।
यदि आप चाहते हैं, मेहंदी का रंग डार्क हो तो -
यदि आप चाहते है, तो जब भी मेंहदी बालों में लगाये तब मेंहदी के पेस्ट में गुड़हल का फूल क्रश करके लगा ले। इससे आपके बालों का कलर मेजेन्टा रंग का हो जायेगा।
मेहंदी लगाने पर भी हेयर ब्लैक हो -
यदि आप चाहते है, कि मेंहदी लगाने के बाद भी आपके बालों का रंग काला ही रहे तो आप अपने बालों में हेयर ड्राई लगाने के बाद बालों में मेहंदी के पानी का प्रयोग कंडीशनर के तौर पर इस्तेमाल करे। इससे आपके बालों का रंग काला ही बना रहेगा।
यदि आपके बाल झड़ रहे है, तो -
यदि आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं, और आप इससे परेशान हैं, कभी-कभी ऐसा होता है, कि हमारे बाल अचानक ही गिरने लगते हैं, या हम दवा का अत्यधिक सेवन कर ले तब भी हमारे बाल झड़ने लगते हैं। बाल ना झड़ें आपके इसके लिए आप मेंहदी लगाते समय मेंहदी को गर्म पानी के घोल में मेंहदी को घोल ले और हफ्ते में 2-3 बार बालों में मेंहदी लगाये। इससे आपके बाल गिरना बन्द हो जायेगा।
ऐसे ही हर बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारी साइट जागरूक हिंदुस्तान से जुड़े। आप हमारे फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से जुड़कर हमारे नए आर्टिकल की अपडेट्स पा सकते है।