IBPS PO admit card 2020 released, IBPS PO admit card 2020 download, IBPS PO admit card 2020 exam date: आज IBPS PO का एडमिड कार्ड रिलीज हो गया हैं। जिन भी स्टूडेन्ट्स ने IBPS PO का फार्म भरा था। आज IBPS PO का प्रीलीम्स का एडमिड कार्ड जारी कर दिया गया हैं। चलिए हम आपको बताते हैं, किस प्रकार आप IBPS PO का एडमिट कार्ड डाउनलोग कर सकते हैं।
कैसे करे IBPS PO का admit card डाउनलोड-
How to download IBPS PO admit card 2020, IBPS PO admit card 2020 download link द इनस्टियूट ऑफ बैंकिग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS ) ने आज आईबीपीएस पीओ के प्रीलिम्स का एडमिट जारी कर दिया हैं। जिन भी स्टूडेन्ड ने IBPS PO का फार्म भरा था वो लोग प्रीलिम्स एग्जाम के लिए ibps.in पर जाकर IBPS Probationary officer (PO) का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आप ibps.in की ऑफिशियल बेवसाइड पर जाइये।
वहाँ पर आप "IBPS PO call letter"पर जाकर क्लिक करिये।
आप आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा उस पर आप जाकर आप "download online prelims call letter" पर क्लिक करे।
वहाँ पर आपसे जो-जो इनफार्मेशन पूछे वो आप फिल कर दे।
उसके बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप के स्क्रीन पर IBPS PO 2020 admit card खुल जायेगा।
उसके बाद आप उसको डाउनलोड कर सकते है, और उसका प्रीट आउट निकलवा सकते हैं।
कबसे हैं, IBPS PO 2020 का exam-
IBPS PO admit card 2020 exam date, आज IBPS PO admit card 2020 का एडमिट कार्ड आ गया तथा जिसमे एग्जाम की तारीख 3 अक्टूबर 2020, 10 अक्टूबर 2020 और 11 अक्टूबर 2020 दिया हुआ हैं। हर एक स्टूडेन्ट के IBPS PO admit card 2020 में उनके एग्जाम की तारीख दी हुई होगी। तथा उसमें एग्जाम सेंटर के साथ-साथ एग्जाम में क्या-क्या ले जाना हैं, इसकी सम्पूर्ण जानकारी भी दी होगी।
नौकरी व देश- विदेश हर तरह की खबर जानने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।