IFFI 2022 Winners List / IFFI 2022 Award Winner 2022/ Best Film Award / IFFI 2022 Goa / गोवा में सोमवार को 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) का समापन हो गया हैं। इस बार स्पैनिश फिल्म ‘आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स’ ने गोल्डन पीकॉक पुरस्कार मिला हैं। 53वां इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिव ऑफ इंडिया बीते 20 नवंबर को शुरू हुआ था और 28 नवंबर को इसका समापन हुआ हैं।
IFFI 2022 Winners List-
53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख के साथ ही अभिनेता अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना और प्रोसेनजीत चटर्जी को सम्मानित किया गया हैं। जबकि वाहिद मोबाशेरी और डेनिएला मारिन नवारो ने बेस्ट एक्टर्स का अवार्ड मिला हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री Anurag Thakur ने इस खास मौके पर शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सभी को सम्मानित किया गया।
- Vahid Mobasseri को मिला- lead actor of ‘No End’, was honoured with Silver Peacock for Best Actor (Male)
- Daniela Marin Navarro को मिला- lead Actor of Best Film ‘I Have Electric Dreams’ तो वहीं Silver Peacock for Best Actor (Female).
- Iranian writer and director Nader Saeivar को मिला Silver Peacock for Best Director for No End,
- Filipino filmmaker Lav Diaz bagged Special Jury को मिला ‘When the Waves are Gone’.
Best Debut Feature Film अवार्ड Director Asimina Proedrou को The Haystack के लिए मिला। - Praveen Kandregula को मिला Special Mention for ‘Cinema Bandi’.
- Spanish film Director Carlos Saura को prestigious Satyajit Ray Lifetime Achievement award से सम्मानित किया गया।
चिरंजीवी को किया गया सम्मानित-
मेगास्टार Chiranjeevi को ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं। जिसके दौरान चिरंजीवी ने कहा कि-‘मैं यहां इस फिल्म इंडस्ट्री और अपने फैंस के कारण पहुंच पाया हूं। मैं भारतीय सिनेमा परिवार और अपने फैंस का बहुत आभारी हूं। मैं उनका कर्जदार हूं। इसके साथ-साथ मैं अपने माता-पिता का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं।’
Asha Parekh ने दिया इमोशनल स्पीच-
53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में आशा पारेख को जब ये सम्मान दिया गया तब उन्होने कहा कि- उस दिन को याद किया, जब उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी। आशा पारेख ने कहा, ‘मुझे वह दिन आज भी याद है जब मेरी पहली फिल्म ‘दिल देके देखो’ रिलीज हुई थी। वह दिन मुझे जीवन भर याद रहेगा।’