Sunday, October 1, 2023
Delhi
mist
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
94 %
1.5kmh
3 %
Sun
36 °
Mon
37 °
Tue
38 °
Wed
38 °
Thu
37 °

IND Vs SA T20I; दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इंडिया टीम के कैप्टन बने ऋषभ पंत, केएल राहुल व कुलदीप यादव बाहर

IND Vs SA T20 Latest Update | IND Vs SA T20I |IND Vs SA T20I First day math| IND Vs SA T20I highlights| IND Vs SA T20I live score| IND Vs SA T20I live update| IND Vs SA T20I playing XI| IND Vs SA T20I Today Match| IND Vs SA Team List| India vs SA Captain| INDIA Vs South Africa T20|K.L Rahul| Kuldeep Yadav| Rishabh Pant | टीम इंडिया के नये कप्तान बने ऋषभ पंत,के.एल. राहुल व कुलदीप यादव टीम से हुए बाहर 

India Vs South Africa Match Live-

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान खेला जाएगा। इस बार टीम में बहुत सारे बदलाव किये गये हैं। जहाँ टीम का नया कप्तान ऋषभ पंत को बना दिया गया हैं। तो वहीं के.एल.राहुल व कुलदीप यादव इस सीरीज से बाहर हो गये हैं। 

क्यो बाहर हुए के.एल.राहुल-

आपको बता दे कि INDIA Vs SOUTH AFRICA के मैच में के.एल राहुल जो की टीम के कैप्टन हैं, वो कमर की दाहिनी तरफ के चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 की सीरीज से बाहर हो गये हैं। इसलिए उनकी जगह ऋषभ पंत को नया कप्तान बनाया गया हैं। 

तो वहीं कुलदीप यादव को प्रैक्टिस करने के दौरान दाहिने हाथ में चोट लग गयी हैं। जिसकी वजह से वो भी इस टी20 सीरीज से बाहर हो गये हैं। 

हार्दिक पांड्या बने उपकप्तान-

अखिल भारतीय वरिष्ट चयन समिति ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को जहाँ टीम का कप्तान बनाया तो वहीं हार्दिक पांड्या को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए उप-कप्तान बनाया गया हैं। 

India vs South Africa 1st T20, South Africa Playing 11-

Team India Players XI List-

ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रूतुराज गायकवाड़, ईशान किशन,श्रेयश अय्यर, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

South Africa Playing XI List-

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, डेविड मिलर,एनरिक नॉर्टजे और मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन,  तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा.

इन टीमों में बदलाव किये जा सकते हैं, क्योकि अभी चयन बोर्ड द्वारा के.एल.राहुल व कुलदीप यादव की जगह किसको टीम में जगह दी गयी हैं। इस बात के बारे में नहीं बताया गया हैं।

देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles