Friday, September 29, 2023
Delhi
mist
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
78 %
0kmh
0 %
Thu
28 °
Fri
36 °
Sat
38 °
Sun
38 °
Mon
38 °

IND vs SL T20 मैच के बाद अर्शदीप पर गुस्सा हुए हार्दिक पंड्या, कह दी इतनी बड़ी बात

India vs Sri Lanka / कल भारत व श्रीलंका (IND Vs SL T20) के बीच हुए मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के पीछे की मुख्य वजह भारतीय गेदबाज अर्शदीप को ठहराया जा रहा हैं। जिसके लिए हार्दिक पंड्या उनपर गुस्सा होते हुए नजर आए हैं। 

India vs Sri Lanka T20-

अर्शदीप ने बनाया रिकार्ड-

 बता दे कि इडिया व श्रीलंका के दूसरे टी20 में अर्शदीप ने महज 2 ही ओवर फेंके थे। जिसमें उन्होंने 18.50 की इकोनॉमी से 37 रन लुटाए. अर्शदीप के नाम किसी एक इंटरनेशनल टी20 मैच में सबसे ज्यादा नो बॉल डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना लिया हैं। 

इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गया हैं। जिसके बाद भारत ने कल का मैच 16 रन से गवा दिया हैं। इसके बाद टीम के कैप्टन हार्दिक पांड्या अर्शदीप पर नाराज होते हुए नजर आए उन्होने कहा-  उनकी नो बॉल रही,  क्राइम हैं। 

बल्लेबाजो ने भी किया निराश-

ओपनिंग  करने उतरे बल्लेबाजो ने निराश किया।  57 रन पर ही ईशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा के रूप में 5 विकेट गिर गई। जिसके बाद सूर्यकुमार व अक्षर पटेल ने गेम को संभाला जहाँ 100 रन बनने की भी उम्मीद नहीं थी उन्होने 190 रन तक  पहुचाँया।. 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles