Thursday, September 21, 2023
Delhi
haze
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
74 %
1.5kmh
75 %
Thu
32 °
Fri
37 °
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
36 °

India vs Sri Lanka T20: भारत और श्रीलंका के अगले मैच में इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम में स्थान

India vs Sri Lanka T20 2023 / India vs Sri Lanka dream11 team /india vs sri lanka dream11 team prediction today/  भारत और श्रीलंका के बीच T-२० सृंखल खेली जा रहीं है। भारत के प्रमुख बल्लेबाजों को आराम दिया गया है। पहला T-२० मैच 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। इस बार टीम इंडिया के कैप्टन हार्दिक पांड्या थे। 

India vs Sri Lanka T20-

हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में भारतीय युवा टीम ने पहली मैच में श्रीलंका को हराकर 1-0 से बढ़त हासिल की है। इस मैच में सुभमन गिल और शुभम मावी को डेब्यू करवाया था। दीपक हुडा और अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया था और शिवम मावी ने अपनी उत्तम गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। दूसरा T-२० मैच पुणे और तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा। जिसके लिए नई टीम बनाई जा सकती हैं। 

टीम मैनेजमेंट कुछ खिलाड़ी के प्रदर्शन से प्रभावित नई हुई थी इसलिए टीम में एक या दो खिलाड़ी की जगह कोई और को मोका मिल सकता है।

Sri Lanka Vs India dream11 team prediction today-

हर्षल पटेल की जगह अर्शदीप सिंह : अर्शदीप सिंह बुखार की वजह से अपना पहला मैच गवाया था। टीम मैनेजमेंट ने बताया की अब वो पूरी तरह से स्वस्थ हो गए है। दूसरी ओर हर्षल पटेल की गेंदबाजी कुछ खास रही नई थी, इसलिए अर्शदीप सिंह प्रमुख गेंदबाज के तौर पर हर्षल पटेल की जगह ले सकते है। अर्शदीप ने विश्वकप में अपनी प्रतिभा दिखाई थी।

संजू सैमसन की जगह राहुल त्रिपाठी : राहुल त्रिपाठी पिछले कई सीजन से आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। वो टीम से जुड़े है पर उनको अभी तक खेलनेका मौका नई मिला है। पहले मैच में संजू सैमसन के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर उनकी जगह राहुल त्रिपाठी दिख सकते है। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles