पुणे में खेले गए दूसरे Ind vs sri lanka T20 में में भारत को श्रीलंका के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा था। ३ मैच की शृंखला में १-१ से दोनो टीम बराबर खड़ी है। दूसरी मैच में अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी भारत को हार का स्वाद चखना पड़ा था।
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भारतीय टीम के प्रदर्शन से बहुत नाखुश हुए थे। उन्होंने कहा की आप प्रोफेशनल बोलर होकर ऐसी गलती कभी नही कर सकते। उन्होंने कहा की "आप एक पारी में इतनी सारी नो बॉल नई फेक सकते, आप प्रोफेशनल गेंदबाज है और गेंद फेकने का बाद बल्लेबाज क्या करता है वो अलग बात है पर नो बॉल फेकना आपके नियंत्रण ने होता है।"
भारत के गेंदबाजों ने कई बार नो बॉल फेके थे जिसकी वजह से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को कई सारे रन बटोरने का मौका मिल गया था। इस पारी में अर्शदीप सिंह ने 5 नो बॉल फेके थे जो एक अंतरराष्ट्रीय t२० मैच में फेके गए सबसे ज्यादा नो बॉल थे। अर्शदीप के अलावा उमरान मलिक और शिवम मावी ने भी एक एक नो बॉल डाली थी।