Wednesday, September 27, 2023
Delhi
mist
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
83 %
1.5kmh
0 %
Wed
37 °
Thu
37 °
Fri
38 °
Sat
39 °
Sun
39 °

‎Vote For India’s Most Beautiful Diva of T.V. Industry

India's Most Beautiful Diva on T.V.; भारत में टेलीवीजन जगत की सबसे सुन्दर अभिनेत्री कौन हैं, वैसे तो टेलीविजन जगत में बहुत से ऐसी एक्ट्रेस से जो लोगो के दिलो पर राज करती हैं,लेकिन आज हम कुछ ऐसी टेलीविजन जगत की अभिनेत्रियो के बारे में बता रहे जो आये दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। इसके लिए हमने एक Voting Poll बनाया हैं आप अपने फेवरेट एक्ट्रेस को वोट करे और बताये आपके अनुसार इनमें कौन ही अभिनेत्री India's Most Beautiful Diva on T.V हैं।

India's Most Beautiful Diva on T.V.-

India's Most Beautiful Diva on T.V. Poll

Shehnaaz Gill-

Shehnaaz Gill एक ऐसा नाम बन गयी हैं, जिनका नाम अगर इस लिस्ट में सबसे पहले लिखा जाये तो कम नहीं होगा। उनको बिग बॉस के सीजन 12 के बाद जिस तरह से पॉपुर्लटी मिली हैं, और उन्होने जिस तरह से अपना वेट कम करके खुद को फिट किया हैं। वो काबिले तारीफ हैं, उनके ऐसे ही पंजाब की कटरीना कैफ नहीं कहा जाता हैं। उन्होने अभी हालही में एक एड के शूट में बिल्कुल कटरीना कैफ का लुक अपनाया था। जिसमें वो बिल्कुल कटरीना कैफ लग  रही थी। 

शहनाज गिल ना केवल India's Most Beautiful T.V. Diva है वो बॉलीवुड जगत की अभिनेत्रियो को भी टक्कर देती हैं। दलजीत दोसान के साथ उनकी हालही में एक मूवी भी आ रही हैं। जिसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी हैं। 

Jenifer Winget-

Jenifer Winget इनकी तो जितनी तारीफ की जाये कम होगी ना कि ये इस समय की बल्की 90 से वो टेलीविजन जगत पर राज कर रही हैं। अगर इन्हें टी.वी. जगत की  India's Most Beautiful Diva कहा जाये तो गलत नहीं होगा। उन्होने बेहद में जिस तरह से माया का किरदार निभाया था। घर-घर में लोगो के दिलो पर राज करने लगी थी। उनके बेबक अंदाज और डॉयलाग आज भी लोगो द्वारा याद किये जाते हैं।   

 Hina Khan-

Hina Khan ने अपनी टेलीविजन जगत की शुरूआत ये रिश्ता क्या कहलाता हैं से शुरू किया और बिग बॉस जैसे फेमस रिएलटी शो का हिस्सा बनी। जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बड़ गयी और वो ना केवल टेलीविजन जगत की  Most Beautiful Diva बन गयी। बल्की उन्होने बॉलीवुड में भी अपनी खूबसूरती की सिक्का जमा लिया।  

Rubina Dilaik-

Rubina Dilaik पहले से ही टेलीविजन जगत की पॉपुलर अभिनेत्रियो में से एक थी। लेकिन जबसे उन्होने बिग बॉस का 13वां सीजन किया हैं। लोगो के दिलो में उन्होने अपनी अलग ही पहचान बना ली हैं। इसलिए उनके फैंस उनको लेडी बॉस के नाम से भी पुकारते हैं। उन्होने बिग बॉस से आने के बाद एलबम किया और साथ ही वो अपने पुराने शो शक्ति में फिरसे अभिनय कर रही हैं। इस समय उनके फैंस उनके जल्दी ही ठीक होने की कामना कर रहे हैं क्योकि उनको कोविड हो गया हैं। इसमें कोई भी शक नहीं की रूबीना T.V. जगत की Most Beautiful Diva हैं।

Rashami Desai-

Rashmi Desai भी 90 दशक से टेलीविज जगत पर राज कर रही हैं। उनको फैंस उनके सीरियल उतरन से उनके तपस्या के रोल को पसन्द करते हैं। ये एक बेहद ही अच्छी अभिनेत्री के साथ-साथ  काफी खूबसूरत भी हैं। इनके फैंस इनके एक्टिंग की काफी तारीफ करते हैं। और इनको पंसद करते हैं ये भी बिग बॉस 12का हिस्सा बन चुकी हैं। इन्होने टेलीविजन जगत के साथ-साथ भोजपूरी और बॉलीवुड फिल्मे भी की हैं।

Jasmin Bhasin-

जैस्मीन भसीन इन्होने अपने बबली और चुलबुले अंदाज से बिग बॉस के 13वे सीजन में काफी लोगो को हसाया था। और इनको इनके फैंस इनके इसी अंदाज की वजह से काफी ज्यादा पंसद करते हैं। इनको भी यदि India's Most Beautiful Diva on T.V की लिस्ट में रखा जाये तो गलत नहीं होगा। क्योकि ये बेहद ही खूबसूरत हैं।

ऐसी ही खबरे और देश व विदेश  से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।

Related Articles

20 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles