IPL 2021 Bio Bubble की शुरूआत होने वाली हैं, इसी बीच एक खबर सामने आ रही हैं,कि Bio Bubble की वजह से IPL में Players अपना नाम वापस ले रहे हैं। ये पहले भी END VS IND की सीरिज में इस्तेमाल किया गया था। जिसके बाद Virat Kohli ने भी इसके खिलाफ आवाज उठायी थी। कि इसके इस्तेमाल से खिलाड़ियों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हैं।
क्या हैं Bio Bubble-
इसके अंदर वही व्यक्ति रह सकते हैं, जिनका Covid Test Negative हो तथा वो सुरक्षित हो। इसके बाहर कोई Players या Staff का आदमी बाहर नहींं जा सकता हैं, नाहि कोई बाहरी व्यक्ति अंदर आ सकता हैं। अगर वो बाहर जायेगा तो उन्हे फिर से 14 Days Quarantineहोना पड़ेगा। उसके बाद ही वो Bio Bubble के अंदर आ पायेगे
किन-किन Players ने IPL 2021 से नाम वापस लिया-
कोरोना की वजह से पहले ही बहुत से खिलाड़ी व आम जनता क्वरन्टाइन हो चुकी हैं, जिसके बाद अब IPL2021 की भी शुरूआत होने वाली हैं। इसी बीच CSK के खिलाड़ी Hazelwood ने अपना नाम ये कहते हुए वापस ले लिया कि वो Bio Bubble में अपना व्यक्त बिताने से अच्छा अपनी Family के साथ बिताना पसन्द करेगे।
क्यो जरूरी हैं Bio Bubble-
BCCI खिलाड़ियो की सुरक्षा के लिए Bio Bubble का प्रयोग करता हैं, ये खिलाड़ियो की सुरक्षा के लिए भी जरूरी हैं लेकिन ये खिलाड़ियों के लिए परेशानी का भी कारण बन रहा हैं, क्योकि पहले वो किसी से भी मैच खत्म होने के बाद मिल लेते थे। IPL 2021 Bio Bubble
लेकिन अब अगर वो Bio Bubble से बाहर मिलने जायेगे तो उनको फिर से क्वरन्टाइन होना पड़ेगा। जोकि उनके लिए परेशानी का कारण हैं।