IPL 2021 KKR Vs Sunrisers कल का IPL मैच हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेला जाना है। ये मैच काफी रोमांचक रहने वाला है। पिछले साल की तरह इस बार फिर से डेविड वार्नर हैदराबाद की टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। इस बार हैदराबाद की टीम पिछले साल से अधिक मजबूत बैटिंग आर्डर के साथ आएगी। वही कोलकाता नाईट राइडर्स का नेतृत्व इस बार इंग्लैंड के कप्तान आयन मॉर्गन करते नजर आ सकते है। जिनके पास कॅप्टेन्सी का अच्छा खासा अनुभव है।
KKR Vs Sunrisers IPL Poll:
- Sunrisers Hyderabad 100%, 3 votes3 votes 100%3 votes - 100% of all votes
- Kolkata Night Riders (KKR) 0%, 0 votes0 votes0 votes - 0% of all votes
Hyderabad Team IPL 2021 -
इस साल हैदराबाद की टीम पहले से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। वैसे तो डेविड वार्नर और जॉनी बेरिस्टो की सलामी जोड़ी विरोधी के पसीने छुड़ा देती है। लेकिन इस साल इनके साथ इंग्लैंड के दूसरे धुआंदार ओपनर जेसन रॉय का भी साथ मिलेगा। जॉनी बेरिस्टो और जेसन रॉय की जोड़ी वैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी धुआंदार बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्द है। ऐसे में इन तीनो की तिकड़ी काफी खतरनाक साबित हो सकती है। IPL 2021 KKR Vs Sunrisers
इसके अलावा केन विल्लियम्सन, विजय शंकर, मनीष पांडेय, रशीद खान, प्रियं गर्ग, केदार जादव, रिद्धिमान शाहा, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, मिचेल मार्श, शादाब नदीम, मोहमद नबी, टी नटराजन जैसे प्रमुख खिलाडी शामिल है। जोकि विरोधी टीम के बैट्समैन के लिए परेशानी का सबब बन सकते है
KKR Team IPL 2021 -
IPL 2021 KKR Vs Sunrisers कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का नेतृत्व इस बार इंगलैंड के मौजूदा कैप्टन आयन मॉर्गन करेंगे। इसके साथ कोलकाता नाईट राइडर्स में शुभमान गिल, आंद्रे रुसेल, हरभजन सिंह, दिनेश कार्तिक, बेन कटिंग, कुलदीप यादव करुण नायर, पैट क्युम्मिंग, गुरक्रीत सिंह, रिंकू सिंह, नितीश राणा, लोकि फर्गुएसन, पवन नेगी, प्रसिद्द कृष्णा टीम सिफेरत, शिवम् मवि, कमलेश नगरकोटी सुनील नारायण और भी कई प्लेयर कोलकाता का IPL 2021 की ट्रॉफी जितने का दवा मजबूत कर रहे है।
IPL 2021 से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Dream 11 Team Hyderabad KKR